बरेली: ओवरहेड टैंक और अटल आवासीय विद्यालय निर्माण की धीमी प्रगति पर कमिश्नर हुईं नाराज, लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश

बरेली: ओवरहेड टैंक और अटल आवासीय विद्यालय निर्माण की धीमी प्रगति पर कमिश्नर हुईं नाराज, लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने हर घर नल योजना में ओवरहेड टैंक के निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारी से कहा कि प्रगति बढ़ाकर लक्ष्य को पूरा करें। योजना के तहत खोदी गई सड़कों का निर्माण जल्द पूरा करें।

मंडलायुक्त ने सोमवार को कमिश्नरी में विकास से जुड़ी योजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक की। अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की प्रगति सुस्त मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने राजगीर और मजदूरों की संख्या बढ़ाकर साप्ताहिक प्लान से अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग टीम लगाकर कार्य को 30 अप्रैल 2024 तक पूरा करने के आदेश दिए। 

बिजली आपूर्ति में शाहजहांपुर की ग्रेडिंग कम होने को लेकर मुख्य अभियंता को सप्लाई व्यवस्था बेहतर करने पर जोर दिया। उप निदेशक समाज कल्याण ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण के लिए 99 प्रतिशत डाटा विद्यालयों से फारवर्ड करा दिया गया है। सामूहिक विवाह योजना में बदायूं की प्रगति कम होने पर नाराजगी जताते हुए लक्ष्य को पूरा करने के आदेश दिए। 

भूमि अधिग्रहण की समीक्षा करते हुए बरेली और पीलीभीत के भूमि अध्यापित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जमीन एनएचएआई को 15 फरवरी 2024 तक उपलब्ध करा दें। बैठक में डीएम बरेली रविंद्र कुमार, डीएम पीलीभीत प्रवीण कुमार लक्षकार, बदायूं डीएम मनोज कुमार, शाहजहांपुर डीएम उमेश प्रताप सिंह, अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जयसवाल, सभी जिलों के सीडीओ समेत अन्य मंडलीय अधिकारी रहे।

सीडीओ पता लगाते रहें, जूट के कंबल ओढ़ रहे हैं गाेवंश या नहीं
कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने सभी सीडीओ को निर्देश दिए कि वृहद गौशालाओं का निरीक्षण करें। संरक्षित गोवंशों के सापेक्ष भुसा, हरा चारा, पानी की उचित व्यवस्था रखें। ठंड से बचाने के लिए गोवंशों को जूट के कंबल ओढ़ाए जा रहे हैं या नहीं, निरीक्षण कर इसकी जानकारी करते रहें। आश्रय स्थल के खुले स्थानों को तिरपाल से ढक कर रखें। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही न हो।

50 लाख से अधिक परियोजनाओं की हुई समीक्षा
कमिश्नर ने 50 लाख से अधिक निर्माणाधीन परियोजनाओं में (सड़क छोड़कर) समीक्षा की। पाया कि 322 परियोजनाओं के सापेक्ष 84 परियोजनाएं पूरी हो गई हैं। मंडल में 22 परियोजनाएं शुरू नहीं हुई थीं, जिनमें से सात का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 15 पर निर्माण कराया जाएगा। संबंधित अधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए बाकी परियोजनाओं में निर्माण कार्य को शुरू कराना सुनिश्चित करें।

बरेली, पीलीभीत के अफसरों की सराहना
शासन के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के तहत दिसंबर 2023 की रैंकिंग में पीलीभीत प्रदेश में दूसरे, बरेली के छठे स्थान पर आने को लेकर कमिश्नर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की सराहना की। शाहजहांपुर 33वें, बदायूं 56वें स्थान पर आया था। वहां के अधिकारियों को सुधार के आदेश दिए।

ये भी पढे़ं- बरेली: सेंट्रल जेल के 14 कैदियों को खुले में काम करने का मिलेगा मौका

 

ताजा समाचार