रायबरेली में कोहरा बना काल!, सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल, कोहराम

रायबरेली में कोहरा बना काल!, सड़क हादसों में एक की मौत, पांच घायल, कोहराम

रायबरेली। शनिवार को घने कोहरे का सड़क पर जबरदस्त असर दिखा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं चालक-परिचालक समेत पांच लोग घायल हो गए।

शनिवार सुबह लालगंज कोतवाली क्षेत्र के निर्माणधीन लालगंज उन्नाव नेशनल हाइवे के सैबसी गांव के पास कानपुर की तरफ से आ रही परिवहन विभाग की बस सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गईं। हादसे के समय बस पर सात यात्री सवार थे। सड़क पर वाहनों की भिंडत की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगो के साथ पहुंची पुलिस ने घायल चालक धर्मेंद्र अवस्थी निवासी बहरामपुर व परिचालक आनंद मिश्रा निवासी सालिगराम का पुरवा जनपद प्रयागराज को एम्बुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाल शिवशंकर ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Untitled-33 copy

वहीं दूसरी घटना खीरों थाना क्षेत्र के भागूखेड़ा गांव निवासी रामबाबू पुत्र मुकता प्रसाद गांव में किराने की दुकान चलाते है। शनिवार को वह वह पेट्रोल लेने कानपुर रायबरेली राजमार्ग के सेमरी स्थित बाजपेयी पेट्रोल पम्प गया था। जैसे ही वह पेट्रोल पम्प से निकला, तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक मौके की हालत भाप घटना से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। एसओ देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

गणतंत्र दिवस में शामिल होकर वापस जा रही बस पलटी

सतांव, रायबरेली : खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी स्थित बाबू नत्थू सिंह फाउण्डेशन स्कूल की बस गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न होने के बाद शिक्षकों को लेकर रायबरेली जा रही थी। देदौर दो सड़का के समीप बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल शिक्षक आशीष सिंह, शिक्षिका श्रद्धा श्रीवास्तव व अनामिका सिंह को एम्बूलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।

Untitled-32 copy

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: विश्वकल्याण के लिए संगम में 11 लाख रुद्राक्ष से निर्मित शिवलिंग व 5454 त्रिशूल बने आस्था का केंद्र