फिरोजाबाद: ग्रामीणों के कटाक्ष से गर्म हो गए विधायक जी, दिखाने लगे अपनी पावर, बुला ली पुलिस, देखें viral video

फिरोजाबाद: ग्रामीणों के कटाक्ष से गर्म हो गए विधायक जी, दिखाने लगे अपनी पावर, बुला ली पुलिस, देखें viral video

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जनपद के टूंडला विधानसभा से विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का ग्रामीणों से बहस करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विधायक ग्रामीणों को अपनी पावर समझते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल टूंडला विधानसभा के नारखी विकासखंड के गांव डूंगरपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था। प्रेमपाल सिंह धनगर इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। विधायक गाड़ी से उतरकर पैदल कार्यक्रम स्थल तक जा रहे थे इसी दौरान किसी ग्रामीण ने विधायक जी को देखकर कहा कि विधायक जी आ गए हैं, दर्शन कर लो। चुनाव के बाद आज दिख रहे हैं विधायक जी।

ग्रामीण का तंज सुनते ही विधायक प्रेमपाल धरकर वहां खड़े एक युवक से बहस करने लगे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक जी युवक से कह रहे हैं कि तू जानता है किससे बात कर रहा है। ग्रामीण का जवाब आया, बोला-विधायक जी से बात कर रहा हूं तो विधायक ग्रामीण से बोले तमीज से बात कर, तमीज से। इस पर ग्रामीण बोला- इसमें क्या तमीज से बात करूं, मैंने क्या गलत बात कह दी। ग्रामीण बोला- बिना हमारे वोट के तुम विधायक बन जाते? पावर तो हमने ही दी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस कहा सुनी के बाद विधायक ने पुलिस को भी बुला लिया। इस मामले में जो विधायक प्रेमपाल धनगर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव डूंगरपुर में भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था। कोच ग्रामीण सुबह से ही विरोध कर रहे थे। यहां विपक्ष द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का विरोध किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें: गोंडा: हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए... जिले में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

ताजा समाचार

जिसको उसी के दल ने खारिज किया, वह संवैधानिक पदों पर रह चुके अधिकारी पर न बोलें: अखिलेश ने निशिकांत दुबे पर कसा तंज
कानपुर में शोहदे ने की फोटो वायरल, जान की दी धमकी: घर में घुसकर बोला- तांत्रिक विधा से पूरा परिवार बर्बाद कर देंगे 
Kanpur के CSJMU में युवा नए पाठ्यक्रम चुन सकेंगे: नए सत्र से विश्वविद्यालय में संचालित होंगे कई नए कोर्स
कानपुर में दक्षिण की जनता को मिलेगा 100 बेड का अस्पताल: 24 अप्रैल को PM Modi करेंगे उद्घाटन
इस दिन मनाई जाएगी सतुआही अमावस्या, जानिए स्नान और पूजा के शुभ मुहूर्त, ऐसे करें पूजन
अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार ने अक्षरधाम मंदिर में किए दर्शन, आज शाम पीएम मोदी डिनर होस्ट करेंगे