पीलीभीत: मनमानी पर लगा अंकुश, सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं
DEMO IMAGE
पीलीभीत, अमृत विचार: माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में होगी। नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने को डीएम ने सभी पांच तहसीलों में 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नामित किया है। दो आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। इन सभी को प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से जनपद के 76 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इसमें हाईस्कूल के 24,970 एवं इंटरमीडिएट के 19,810 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। वहीं प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से एक फरवरी के बीच कराई जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर चली आ रही मनमानी पर अंकुश लगाने के पहली बार प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है।
सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान की गई रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसको देखा जा सके। इधर जनपद के 93 प्रयोगात्मक परीक्षा केंद्रों पर होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा पर जिला प्रशासन भी सीधी नजर रखेगा। प्रयोगात्मक परीक्षाओं के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसको लेकर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने तहसीलवार 20 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को नामित किया है। इसके अलावा दो आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट भी बनाए गए हैं। डीएम ने सभी नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।
सदर तहसील -
खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी शिव शंकर मौर्य, राज्य कर अधिकारी राहुल कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, खंड विकास अधिकारी मृदुला सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्याम नरायन राम , खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार।
बीसलपुर तहसील -
खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला, खंड विकास अधिकारी प्रेम सिंह, खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड शैलेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र पांडेय, परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार।
पूरनपुर तहसील -
सहायक अभियंता लोक निर्माण शैलेंद्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार।
अमरिया तहसील -
खंड शिक्षा अधिकारी सत्यदेव, खंड विकास अधिकारी वेद प्रकाश, खंड विकास अधिकारी संजय यादव।
कलीनगर तहसील -
परियोजना अधिकारी नीरज कुमार, जिला कृषि अधिकारी श्याम नरायन राम।
प्रयोगात्मक परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी द्वारा 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इन सभी को जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं--- गिरजेश चौधरी, डीआईओएस।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तैयारियां पूरी... 27 जनवरी को गूंजेगी शहनाई, शादी के बंधन में बंधेंगे जोड़े