हल्द्वानी: एसटीएच के सामने पार्किंग बनाने का रास्ता साफ

हल्द्वानी: एसटीएच के सामने पार्किंग बनाने का रास्ता साफ

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं के सबसे बड़े डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) के सामने पार्किंग बनाने का रास्ता साफ हो गया है। वन विभाग ने करीब 0.118 हेक्टेयर भूमि लोनिवि को हस्तांतरित करने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है।
 एसटीएच में कुमाऊं के अलावा उत्तर प्रदेश तक से बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं।

ऐसे में मरीजों और तीमारदारों को अंदर पार्किंग फुल होने के बाद बाहर सड़क पर वाहन खड़े करने पड़ते हैं। पार्किंग की समस्या को देखते हुए वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एसटीएच के सामने नहर से लगी वन भूमि और लोनिवि की भूमि को रामपुर रोड छठ स्थल तक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए थे।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने वन विभाग से 0.118 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण को पत्राचार किया। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार वन विभाग ने भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। अब लोनिवि अधिकारी भूमि पर पार्किंग बनाने की कवायद में जुट गए हैं।

हस्तांतरित भूमि के लिए पहले करीब 6 लाख रुपये नेट प्रेजेंट वैल्यू जमा करनी है। भूमि को कब्जे में लेने के बाद डीपीआर बनाई जाएगी। इसके बाद पार्किंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
- अशोक चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि हल्द्वानी

ताजा समाचार