हल्द्वानी: छत के साथ गिरे मजदूर की मौत, गया था क्रिकेट बॉल उठाने
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। खेल के दौरान छत गई गेंद लेने गया श्रमिक छत टूटने से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे एसटीएच में रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
नेतानगर दिनेशपुर ऊधमसिंहनगर निवासी मधु सूदन सरकार (20 वर्ष) रूद्रपुर स्थित एक टायर फैक्ट्री के गोदाम में नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मधु अपने साथियों के साथ गोदाम के बाहर क्रिकेट खेल रहा था।
दौरान दौरान बॉल पास वाले दूसरे गोदाम की छत पर चली गई। मधु जब बॉल लेने छत पर गया तो छत पर लगी फाइबर टूट गई और वह नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल मधु सूदन को आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रपुर ले जाया गया। जहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।