रुद्रपुर: नवविवाहिता प्रभा मौत प्रकरण में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर: नवविवाहिता प्रभा मौत प्रकरण में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नवविवाहिता प्रभा मौत प्रकरण में पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मृतक की मां का आरोप था कि उसकी बेटी को पहले दामाद सहित ससुराल पक्ष ने प्रताड़ित किया और बाद में एक राय होकर फांसी पर लटका कर बेटी की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम शरीफ नगर थाना देवरनिया बरेली यूपी निवासी मोहन देई ने बताया कि 13 फरवरी 2023 को उसकी 24 साल की बेटी प्रभा की शादी मोहन लाल निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दान दहेज भी दिया था। आरोप था कि शादी के कुछ दिन बाद ही दामाद मोहन लाल, सास मुन्नी देवी, ससुर नेत राम, ममेरा भाई सूरज बेटी को कम दहेज लाने का ताना मारने लगे और बाइक लाने का दबाव बनाने लगे।

इंकार करने पर बेटी के साथ मारपीट व भूखा प्यासा रखा जाने लगा। तीन माह की गर्भवती होने के बाद भी ससुरालियों को दया नहीं आई। बताया कि एक दिन बेटी ने फोन पर आपबीती बताई। जिसको ध्यान में रखते हुए वह शिवनगर पहुंची और अपनी बहन उर्मिला के घर पर रहने लगी। 15 जनवरी की शाम को दामाद जबरन अपने घर ले जाकर बेटी के कमरे में ले गया जहां बेटी फंदे पर लटकी हुई थी।

आरोप था कि दामाद सहित ससुरालियों ने पहले बेटी को मारकर लटकाया और भ्रमित करने के लिए उसे बुला कर आत्महत्या की कहानी सुनाने लगे। मृतक की मां ने थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार साह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी। 

ताजा समाचार

लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित
संभल जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई संबंधी आदेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से SC ने किया इनकार 
शाहजहांपुर: अब कॉलोनी में बिजली कनेक्शन के नाम पर नहीं हो पाएगी धांधली, नया शुल्क लागू
IPL 2025 : कौन हैं MI के हीरो अश्वनी कुमार? जिन्होंने डेब्यू मैच में झटके 4 विकेट...रियान रिकेलटन ने की तारीफ 
बिना लाइफ सपोर्ट झील में मस्ती, छोटे बच्चों को थमा रहे बोट; Kanpur के गंगा बैराज में खुलेआम स्टंट, जिम्मेदार अंजान
अमेरिकी शुल्क की चिंताओं के बीच शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 321 अंक फिसला