मुरादाबाद: डॉक्टर से रंगदारी मांगने वाले तीन गिरफ्तार, चौथा फरार
डॉ. अतिकुर्रहमान के क्लीनिक पर अभियुक्त शाहरुख ने पिता का कराया था इलाज, तभी बना थी फिरौती मांगने की योजना, लालच में आ गए सेनेटरी कारोबारी, जुनैद ने छोटे भाई के नाम खरीदा था सिम

मुरादाबाद, अमृत विचार। डॉ. अतिकुर्रहमान से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले चार आरोपियों में से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा अभियुक्त जोया निवासी मोहम्मद जैद अभी फरार है। इनमें मुख्य अभियुक्त संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के रतुपुरा गांव निवासी शाहरुख, अन्य साथी जुनैद और इसके भाई जीशान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुनैद व जीशान पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मालीपुर के रहने वाले हैं। ये दोनों भाई सेनेटरी के कारोबारी भी हैं। इन तीनों को पुलिस ने जेल भेजा है।
डॉ. अतिकुर्रहमान से 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की योजना मुख्य अभियुक्त शाहरुख ने काफी समय पहले बना ली थी। डॉक्टर के यहां शाहरुख ने अपने पिता अनवर अली का इलाज कराया था। इस दौरान उसने डॉक्टर से रुपये वसूलने की योजना बना ली थी। उसने अपने मित्र जुनैद और इसके भाई जीशान से मिलकर योजना को अंजाम देने का प्रयास किया। मंगलवार को अभियुक्तों ने डॉ. अतिकुर्रहमान को फोन कर धमकाया। मंगलवार को डॉक्टर ने पाकबड़ा थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष राजीव शर्मा से पूरी बात बताई। उधर, थानाध्यक्ष ने भी एफआईआर दर्ज कर उच्च अधिकारियों को खबर दी थी। फिर एसएसपी हेमराज मीना ने एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्राधिकार हाईवे अमरिंदर सिंह के साथ सर्विलांस सेल पुलिस टीम को भी लगाया और आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी।
एसपी सिटी ने बताई आरोपियों की योजना
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में पुलिस को जानकारी दी है कि 14 जनवरी को उन्होंने डॉ. अतिकुर्रहमान को उसकी जान बख्शने के बदले में 25 लाख रुपये मांगे थे। रुपये न देने पर उनको और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके लिए उन्होंने फोन का प्रयोग किया था। अभियुक्त जीशान ने पुलिस को बताया है कि जुनैद उर्फ शानू उसका बड़ा भाई है। उसके बड़े भाई का मित्र शाहरुख है। शाहरुख ने उसके बड़े भाई जुनैद और उसे बताया था कि पाकबड़ा में कैलसा रोड पर अलशिफा अस्पताल है। इसका मालिक डॉ. अतिकुर्रहमान है। शाहरुख ने ये भी बताया कि डॉक्टर काफी अमीर हैं। उसके लिए 20-25 लाख रुपये दे देना कोई बड़ी बात नहीं है। इस पर जुनैद और उसका भाई जीशान रंगदारी वसूलने की योजना में राजी हो गए। इस योजना में एक अन्य व्यक्ति अमरोहा जिले के थाना डिडौली क्षेत्र के चौधरियान जोया का रहने वाला मोहम्मद जैद पुत्र फुर्सत अली भी धमकी देने में शामिल रहा है। उसने भी डॉक्टर व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी।
डॉक्टर को डरपोक समझ रहे थे अभियुक्त
एसपी सिटी के मुताबिक, अभियुक्तों ने पुलिस को बताया है कि योजना यह थी कि डॉक्टर को ही डरा धमका कर रुपयों की उगाही कर ली जाए। क्योंकि उन्होंने सुना था कि डॉक्टर डरपोक इंसान है। इसके लिए जीशान के नाम से सिम खरीदा था। फिर डॉक्टर से व्हाट्सएप और कॉल द्वारा 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
आरोपियों से फोन व तमंचा भी बरामद
पाकबड़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया, तीनों अभियुक्तों के पास से उन्होंने दो तमंचा-कारतूस व घटना में प्रयोग हुए फोन को भी बरामद किया है। इस कार्रवाई में दरोगा कुलदीप सिंह तोमर, सोनू कुमार व आशीष कुमार और सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार एवं पाकबड़ा थाने के कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार, विक्रांत और कपिल कुमार शामिल रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चौथे आरापी मोहम्मद जैद की तलाश में पुलिस लगी है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : भगवान श्रीराम के जीवन के कुछ पहलुओं से रूबरू कराएगी रजा लाइब्रेरी