UP Board 2024 Exam: 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए डेढ़ दर्जन जिलों में तैनात होगी विशेष निगरानी टीम, सचल दल भी बढ़ेंगे

UP Board 2024 Exam: 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए डेढ़ दर्जन जिलों में तैनात होगी विशेष निगरानी टीम, सचल दल भी बढ़ेंगे

अमृत विचार लखनऊ। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा की तैयारियां जोरो पर हैं। परीक्षा को 100 प्रतिशत नकलविहीन कराने का लक्ष्य भी निर्धारित है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी जनपदों में बने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों की सूची नाम सहित जारी कर दी है। सूची जारी करने के बाद लगातार समीक्षा करते हुए पाया कि प्रदेश के डेढ़ दर्जन ऐसे जिले हैं जहां विशेष निगरानी टीम की तैनाती की जरूरत है। इसके अलावा यहां प्रत्येक कक्षा में कक्षनिरीक्षकों की संख्या भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इन सभी जिलों में एक-एक अतिरिक्त सचल दल की भी तैनाती की जायेगी। 

सीसी टीवी नहीं है तो बदला जाये केन्द्र

यूपी बोर्ड परीक्षा में सभी केन्द्रों पर सीसी टीवी कैमरे से निगरानी की जानी है। ऐसे में जिन केन्द्रों पर अभी तक सीसी कैमरे की व्यवस्था  नहीं की जा सकी है उनकों बदलने का भी फरमान जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में 24 घंटे निगरानी के लिए एक सेंट्रल निगरानी केन्द्र भी स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर आयोजित परीक्षा की वीडियो रिकार्डिंग परीक्षा परिणाम जारी होने के एक माह तक सुरक्षित रखनी होगी। 

 ये भी पढ़े:- UP Board Exam 2024: इस बार घट गई पूरे प्रदेश में केद्रों की संख्या, जनिए कितने केन्द्रों पर होगी परीक्षा

ये गाइडलाइन भी हुई तय
  • - परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले स्ट्रांग रूम दुरुस्त करना होगा
  • - प्रश्नपत्रों की 24 घंटे सीसी टीवी कैमरे से  निगरानी होगी
  • - केन्द्रों  पर लगे डीवीआर का ब्योरा डीआईओएस अपने पास रखेंगे
  • - कॉपी-पेपर की सुरक्षा की जिम्मेदारी केन्द्र व्यवस्थापक की भी होगी। 
  • - कर्मचारी परीक्षा केन्द्र पर नहीं कर सकेंगे मोबाइल का प्रयोग 

ये भी पढ़े:- यूपी बोर्ड: 2024 प्रैक्टिकल एग्जाम की हुई घोषणा, 15 दिनों को शेड्यूल निर्धारित, जानिए कैसे होगी परीक्षायें

डेढ़ दर्जन जिले अति संवदेनशील घोषित 

यूपी में 2024 की बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही डेढ़ दर्जन जिले अति संवेदनशील घोषित कर दिए गये हैं। ये परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो जायेगी। परीक्षा कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों की सूची भी सभी मंडलायुक्त, डीएम, डीआईजी व शिक्षा अधिकारियों को  भेजी गई है। 

सामूहिक नकल हुई तो आधिकारी होंगे जिम्मेदार

इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कहना है कि परीक्षा में यदि किसी भी केन्द्र पर सामूहिक नकल हुई तो इसके लिए सीधे शिक्षा विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। इस संबंध में सभी डीआईओएस को भी चेतावनी भी दी गई है। 

ये भी पढ़े:- Up Board Exam 2024: परीक्षा कार्यक्रम जारी, जानिए क्या है शेड्यूल और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

ये जिले अतिसंवदेनशील

अतिसंवेदन शील जिलों में सबसे पहला स्थान गाजीपुर का है उसके बाद देवरिया, मथुरा, बागपत, मैनपुरी, एटा, हरदोई, आजमगढ़, बलिया, मऊ का है। इसके अलावा गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, चंदौली, जौनपुर, कानपुर देहात, झांसी का भी इसमें नाम शामिल है। 

69
"अमृत विचार एक्सक्लूसिव" में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां को लेकर इस बार 2024 की परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी बातचीत करते हुए कहा था कि निगरानी तंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100 प्रतिशत नकल रोकने का है।
 
इस बार 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी

सत्र 2023-24 की यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार भी 55,08,206 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल में 29,47,324 एवं इंटरमीडिएट में 26,60,882 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए सचिव परिषद ने बताया कि गवर्नमेंट प्रेस से उत्तरपुस्तिकाएं छपने के बाद बोर्ड के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बरेली और मेरठ को उपलब्ध करा दी गई हैं।

कोट..............
" जिलों में होने वाली महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा में विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। नकल माफिया व असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की करने का निर्देश भी दिया गया है।"
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार 

ये भी पढ़े:- UP Board Exam 2024 की तैयारी जोरो पर, उत्तर पुस्तिकायें पहुंचना शुरू, इस बार परीक्षा में खास बदलाव, आसान नहीं होगी नकल

ये भी पढ़े-UP Board Exam 2024: लखनऊ में 136 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा, इतने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

 

ताजा समाचार

फारुख शेख ने समानांतर फिल्मों में बनाई सशक्त पहचान, चार दशक के सिने करयिर में 40 फिल्मों में किया काम
Manmohan Singh: दीये की मंद रोशनी में पढ़ाई कर एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद बने मनमोहन सिंह, आज भी साहस को सलाम करती है दुनिया
Bareilly News | बरेली में फैला Honey Trap का जाल। डॉक्टर से लेकर पुलिसवालों तक कैसे फंसाती महिलाएं
Hathras News | हाथरस के कृतार्थ हत्याकांड में नया खुलासा.. 3 महीने बाद निकला कोई और हत्यारा
Bareilly News: मिर्जापुर के एक्टर प्रमोद पाठक बरेली में करेंगे फिल्म की शूटिंग | Amritvichar
कानपुर में छेड़खानी में शांतिभंग का खेल: सीपी ने किया फेल, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई थी गुहार, बोली- पड़ोसी ने दुष्कर्म का किया प्रयास