Kanpur News: SGST वाणिज्यकर ने बरामद की प्रतिबंधित पॉलीथिन; शातिरों ने गुमराह करने के लिए आजमाई थी ये तरकीब..जानें...
कानपुर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई।
कानपुर में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई है। एसजीएसटी वाणिज्यकर ने कार्रवाई करते हुए 4800 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की।
कानपुर, अमृत विचार। राज्य कर के सचल दस्ते की बदौलत नगर निगम ने एक बार फिर से 48 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की है। गुजरात से भदोही जाते हुये ट्रक की जांच में सिंगल यूज प्लास्टिक की खेप अन्य सामान लोड मिली। दस्ते के सहायक आयुक्त सत्य प्रकाश गौड़ ने नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण को इसकी सूचना दी। प्रवर्तन दल ने ट्रक लखनपुर स्थित राज्य कर ऑफिस से अपने कब्जे में लिया।
आलोक नारायण ने बताया कि जांच पड़ताल में इस ट्रक से हलोल गुजरात से 160 बोरियों में 4,800 किलो(48 क्विंटल) विभिन्न प्रकार के कैरीबैग बरामद किए गए। जिनको जब्त कर लिया गया। यह ट्रक समय शताब्दी ट्रेवल्स की है।
जनवरी माह में ही प्रवर्तन दल द्वारा 100 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक पकड़ी गई है। जब्त प्लास्टिक को नष्ट करने हेतु पनकी कूड़ा प्लांट भिजवा दिया गया। जुर्माना न जमा होने के कारण ट्रक को नगर निगम में खड़ा कर दिया।
प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार इंद्रजीत, राज नारायण, धनंजय, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र बहादुर, राम नरेश, जितेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक विकास कुमार, मोहित बेलदार, जुबैर रहे।