लखनऊ: BHMS, BAMS और BUMS में लागू हुए नेशनल एग्जिट एग्जाम पर स्टूडेंट्स की नहीं हो रही सुनवाई, आंदोलन होगा तेज

लखनऊ: BHMS, BAMS और BUMS में लागू हुए नेशनल एग्जिट एग्जाम पर स्टूडेंट्स की नहीं हो रही सुनवाई, आंदोलन होगा तेज

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में बीएचएमएस, बीएएमएस और BUMS कर रहे छात्र-छात्राओं ने नेक्स्ट परीक्षा यानी कि नेशनल एग्जिट एग्जाम के विरोध में सड़क पर उतरने का मन बना लिया है। शनिवार को इको गार्डन में विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आए दो दर्जन स्टूडेंट ने प्रदर्शन कर परीक्षा को नए सत्र से करने की मांग रखी थी, लेकिन दो दिन बीत जाने के बावजूद छात्रों की कोई सुनवाई नहीं हुई है।

 विरोध कर रहे छात्रों की माने तो इको गार्डन में प्रदर्शन करने की वजह से उनकी सुनवाई नहीं हुई है। इको गार्डन में प्रदर्शन करने से उनकी बात सरकार तक नहीं पहुंच रही है। इसलिए उन्होंने अब अपने प्रदर्शन की जगह बदल दी है। विरोध कर रहे छात्रों ने अब नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन करने का मन बनाया है। छात्रों की माने तो नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में वह तब तक विरोध करेंगे जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती।

दरअसल एमबीबीएस छात्रों के लिए इस एग्जाम को साल 2028 में करने को कहा गया है। जबकि बीएचएमएस ,बीएएमएस, BUMS के लिए यह एग्जाम इसी साल से लागू कर दिया गया है।  उत्तर प्रदेश में बीएचएमएस, BAMS , BUMS कर रहे छात्र-छात्राओं ने नेक्स्ट परीक्षा यानी कि नेशनल एग्जिट एग्जाम का विरोध शुरू कर दिया है।

विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है चुंकि यह अधिसूचना आयुष मंत्रालय की तरफ से 28 नवंबर साल 2023 में जारी किया गया है। तो नियम भी साल 2024 बैच पर लागू होना चाहिए, लेकिन यह नियम तो 2018 बैच के छात्र-छात्राओं पर लागू किया जा रहा है। जो कतई उचित नहीं है। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और नेशनल कमीशन ऑफ होम्योपैथी को पत्र भेजकर अपनी बात रखी थी।

आयुष मंत्रालय की तरफ से बीएचएमएस,BAMS, BUMS कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए इंटर्नशिप करने के बाद नेशनल एग्जिट एग्जाम पास करने की अधिसूचना जारी की है। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो पायेगा। इतना ही नहीं उसके बाद ही वह डाक्टर बन सकेंगे और मरीजों को इलाज भी दे सकेंगे।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: मकर संक्रांति पर तटों पर उमड़ी आस्था, लाखों लोगों ने लगाई मां गंगा में डुबकी, खगोलीय घटना की भी दिखी धूम

ताजा समाचार

'यूपी पुलिस को मिलना चाहिए सबक, इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर पर क्रिमिनिल केस बनाओ...', भड़के CJI, दी चेतावनी
मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग
IPL 2025 : सुपर किंग्स को मिलेगी PBKS से कड़ी चुनौती, MS Dhoni की मौजूदगी से प्रभावित हो रहा संतुलन
मनमानी पर उतरे निजी स्कूल, आतिशी ने दिया सीएम रेखा गुप्ता को चैलेंज, कहा- सीएजी से स्कूलों का ऑडिट कराएं
खून का बदला खून: हरदोई में 40 से अधिक लोगों ने घेराबंदी कर अधेड़ को पुलिस के सामने ही फरसे काटा, तमाशबीन बने रहे पुलिसकर्मी
Health tips: मर्द को दर्द नहीं होता...गलतफहमी को करें दूर, छोटे-मोटे दर्द को नजरअंदाज करना हो सकता घातक