कानपुर: मेमू की दो बोगी हुई डिरेल, मेमू शेड में ले जाते समय हुआ हादसा 

कानपुर: मेमू की दो बोगी हुई डिरेल, मेमू शेड में ले जाते समय हुआ हादसा 

कानपुर, अमृत विचार। मेन्टेनेंस के कार्य के लिए मेमू शेड जा रही मेमू ट्रेन की दो कोच डिरेल हो गए। घटना से करंट लाइन प्रभावित हुई। इसे दुरुस्त करने में लगभग आधा घंटे का समय लगा। ट्रेन के डीरेल हो जाने से यात्री ट्रेनों पर कोई असर नहीं पड़ा है। करंट लाइन प्रभावित होने से 2 माल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। यह हादसा रविवार रात पौने आठ बजे के आसपास हुआ। ट्रेन के ट्रैक से उतरते हुए तेज आवाज भी हुई।

ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर जाने की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। आनन-फानन में अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। झकरकटी के पास हुई घटना पर हूटर बजाकर सभी को सचेत किया गया। इस बीच रेलवे की इंजीनियरिंग, मकैनिकल व आरपीएफ की टीम पहुंच गई। गनीमत रही कि यह हादसा मेन लाइन में नही हुआ, नही तो ठंड में कोहरे की मार के बाद हादसे में रेल यातायात प्रभावित हो सकता था।

रेल अफसरों की प्राथमिक जांच में पता चला कि ओएचई से कनेक्ट लाइन का मास टेढ़ा होने से यह समस्या हुई । इसपर इलेक्ट्रिक विभाग के इंजीनियर करंट लाइन की समस्या को दूर करने में जुटे रहे। उनका लक्ष्य डाउन लाइन में ट्रेनों का आवागमन शुरु किया जाना रहा। एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि हादसे से किसी ट्रेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मेमू आदि के आवागमन भी सामान्य है । मकर संक्रांति पर ब्रह्मवर्त मेमू तय समय ही निकलेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: अब दुर्घटना बीमा में ऑनलाइन कंसल्ट भी देगा डाक विभाग, टाटा एईजी पालिसी के तहत बढ़ाई गई सुविधा