खटीमा: किलपुरा के जंगल में हाथी ने ग्रामीण को मार डाला
खटीमा, अमृत विचार। किलपुरा रेंज के जंगल में गुरुवार को हाथी ने नौगवांनाथ के ग्रामीण को उस समय रौंद डाला जब वह बकरी के लिए चारे का इंतजाम करने गया था। परिजनों को शुक्रवार सुबह पता चला कि उन्हें हाथी ने मार डाला है।
लोगोंनाथ निवासी मदन राम 50 पुत्र गोरी राम गुरुवार को दोपहर जंगल में बकरी के लिए चारा लेने गए थे। देर शाम तक न लौटने पर घर के लोगों ने इधर-उधर खोजबीन की और सोचा शायद कहीं काम से चले गए होंगे, आ जाएंगे। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण जंगल की ओर गए तो उन्होंने हाथी की लीद देखकर अंदाजा लगाया कि कहीं उन्हें हाथी ने शिकार तो नहीं बना दिया। इस पर वन विभाग को सूचना दी गई।
जिस पर मौके पर रेंजर मनोज पांडे की टीम और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो कुछ ही दूरी पर जंगल में उन्हें मदन राम का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। तराई पूर्वी वन विभाग की उप प्रभागीय वन अधिकारी संचित वर्मा ने कहा कि पीड़ित के परिजनों को मुआवजा राशि देने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल परिवार को तत्काल 50 हजार रुपये की सहायता मुहैया कराई जा रही है। टीम में बीट अधिकारी कृतिका सक्सेना, खेमानंद आर्य, हीरा बल्लभ आदि शामिल थे।