बरेली: सर्दी में अपने डॉगी को पार्वो संक्रमण से बचाएं, लगातार बढ़ रहे हैं केस

बरेली, अमृत विचार। सर्दी में कुत्तों के लिए पार्वो वायरस जानलेवा साबित हो रहा है। आईवीआरआई के रेफरल वेटेनरी पॉली क्लिनिक पर इन दिनों हर सप्ताह पार्वो संक्रमण के तीन से पांच केस पहुंच रहे हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार टीकाकरण ही इसका एकमात्र बचाव है।
आरवीसी के प्रभारी प्रधान वैज्ञानिक डॉ. अमरपाल ने बताया कि पार्वो वायरस के संक्रमण के बाद कुत्ते को भूख नहीं लगती और मुंह से लार टपकती रहती है। संक्रमित कुत्ते के संपर्क में आने से दूसरे कुत्तों में संक्रमण फैल जाता है।
शुरूआत में ही इलाज न कराने पर कुत्ते की जान भी जा सकती है। पार्वो संक्रमित कुत्ते के काटने से इंसानों को भी रैबीज भी हो सकता है। इसलिए कुत्ते का हर हाल में टीकाकरण करा लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि बरेली में कुत्तों में संक्रमण लगातार फैल रहा है। हर रोज कोई न कोई केस आ रहा है।
उन्होंने बताया कि पार्वो संक्रमण पर संस्थान में शोध किया जा चुका है। इसमें पता चला है कि पार्वो संक्रमित कुत्ते का शुरुआत में इलाज कराने से उसे संक्रमण से बचाया जा सकता है। तीन सप्ताह में उसके शरीर में 65 प्रतिशत तक संक्रमण फैल जाता है, इसके बाद उसकी मृत्यु दर बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें: बरेली: जिला अस्पताल के रैन बसेरों में व्यवस्थाएं चाक चौबंद, महिला अस्पताल में बेड न बैठने को कुर्सियां