बदायूं: एक साल पहले दुष्कर्म में गया था जेल, बाहर आया तो दोबारा की कोशिश

रास्ते में छात्रा को घेरा, बैग छीनकर बाग में खींचकर ले गया युवक

बदायूं: एक साल पहले दुष्कर्म में गया था जेल, बाहर आया तो दोबारा की कोशिश

कुंवरगांव (बदायूं), अमृत विचार। एक युवक ने तकरीबन एक साल पहले छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा। जेल से छूटने के बाद उसने स्कूल से लौटकर आ रही छात्रा को घेर लिया। बैग छीना। उसे खींचकर बाग में ले गया ओर दुष्कर्म की कोशिश की। छात्रा ने किसी तरह खुद को आरोपी के चुंगल से छुड़ा लिया। वह घर पहुंची। परिजन उसे लेकर थाने गए। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

थाना कुंवरगांव क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी शहर के एक इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा है। गुरुवार को वह स्कूल से लौटकर अपने घर जा रही थी। सिलहरी तक वाहन से आने के बाद वह पैदल अपने गांव जा रही थी। रास्ते में एक युवक ने उसे घेर लिया। पकड़कर खींचा और बाग में ले गया। जहां उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अभद्रता की। दुष्कर्म की कोशिश करने लगा लेकिन छात्रा ने हिम्मत दिखाई और आरोपी के चुंगल से छूटकर भाग गई और घर पहुंची। अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। परिजन थाने पहुंचे और तहरीर दी।

छात्रा ने पुलिस से कहा कि युवक से डर लग रहा है वह कभी उसके साथ कुछ भी कर सकता है। पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी के परिजनों ने बताया कि आरोपी 20 अगस्त 2022 को किशोरी के साथ दुष्कर्म कर चुका है। उस दौरान छात्रा परिजनों को जंगल में बदहवास हालत में मिली थी।

इस मामले में उसे जेल भेजा गया था। वह जेल से छूट गया और फिर से किशोरी के साथ गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। वहीं, कुछ लोग समझौता के लिए थाने के चक्कर लगाने लगे हैं। थाना कुंवरगांव के प्रभारी निरीक्षक इंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: अवकाश की स्वीकृति देना जूनियर फोरमैन को पड़ा महंगा, हुई हाथापाई