कासगंज: जिले के मंदिरों में गुनगुनाएं भगवान श्री राम भजन के गीत, जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को दिए निर्देश

जिला विकास अधिकारी को बनाया गया नोडल अधिकारी

कासगंज: जिले के मंदिरों में गुनगुनाएं भगवान श्री राम भजन के गीत, जिलाधिकारी ने अधीनस्थों को दिए निर्देश

कासगंज, अमृत विचार: भगवान श्री राम 22 जनवरी को गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस आयोजन के यजमान रहेंगे।  आयोजन को लेकर बड़ी तैयारी की गई है। कासगंज जिले में प्रशासन भी आयोजन को लेकर गंभीर दिखाई दिया है। जिलाधिकारी ने राम, हनुमान व वाल्मीकि मंदिरों में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक राम कथा, रामायण पाठ, भजन कीर्तन के साथ ही श्री राम के गुण गाते हुए गीत सुनाने के आदेश जारी कर दिए हैं।

डीएम सुधा वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम के प्रभावी अनुश्रवण के लिए जनपद स्तर पर जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार तहसील स्तर पर संबंधित एसडीएम को नोडल अधिकारी एवं विकास खंड स्तर पर संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा नगर निकाय के लिए अधिशासी अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

डीएम ने नामित सभी नोडल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र से कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए मंदिरों की सूची संकलित कर संस्कृत विभाग के नोडल अधिकारी को ससमय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक नोडल अधिकारियों को आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिला मंगल दलों, युवा मंगल दलों, आशा, एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए मंदिरों मे भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिए।

सभरी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों एवं खंड विकास अधिकारियों को आयोजन स्थलों पर पार्किंग, बिजली, पानी, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीडीओ सचिन, एडीएम डा. वैभव शर्मा सहित सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ठंड से बचाने के लिए विचरण कर रहे गोवंशों को गोशालाओं किया जाए संरक्षित 

ताजा समाचार