जम्मू-कश्मीर में अवैध रूप से प्रवेश कराने के आरोप में 12 गिरफ्तार
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से प्रदेश में प्रवेश कराने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि इन 12 लोगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योकि वे राज्य के बाहर से आने वाले को फर्जी प्रमाणपत्र के …
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में कठुआ पुलिस ने मंगलवार को अवैध रूप से प्रदेश में प्रवेश कराने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि इन 12 लोगों को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योकि वे राज्य के बाहर से आने वाले को फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर प्रवेश करा देते थे और उनसे बड़ी रकम वसूल किया करते थे।
मिश्रा ने बताया कि इन सभी गिरफ्तार लोगों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने राज्य के बाहर से आए लोगों से एसओपी का पालन करने तथा ऐसे दलाल किस्म के लोगों के चंगुल में नहीं आने की अपील की है। पुलिस प्रमुख ने अपील की, अगर किसी के पास इन लोगों के बारे में कोई जानकारी है जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं तो वे 100 डायल करके हमें सूचित कर सकते हैं। हम विश्वास दिलाते हैं कि आपकी पहचान का खुलासा नहीं किया जाएगा।