बरेली: आर्थिक निर्भरता और शराब हैं घरेलू हिंसा के मुख्य कारण

बरेली, अमृत विचार। घरेलू हिंसा के कई कारण हैं लेकिन इनमें प्रमुख आर्थिक निर्भरता और शराब है। वहीं घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग भी हो रहा है। यह निष्कर्ष घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के अंतर्गत संरक्षण अधिकारी की भूमिका : रुहेलखंड परिक्षेत्र में एक सामाजिक अध्ययन विषय पर किए गए शोध में आई है।
बरेली कॉलेज के प्रो. नसीम अख्तर के निर्देशन में शहनाज अख्तर ने पीएचडी की। उन्होंने शोध में पाया कि कोई भी एक कारण या परिस्थिति में घरेलू हिंसा को बताना मुश्किल है। इसके कई कारण हो सकते हैं, जिनमें 33 प्रतिशत आर्थिक निर्भरता और 32 प्रतिशत शराब को मुख्य कारण मानते हैं। घरेलू हिंसा को रोकने का हथियार इस अधिनियम को बताया गया लेकिन समाज में आसानी से इस अधिनियम के प्रावधानों का दुरुपयोग हो रहा है।
घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के लागू होने के 17 साल बाद भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। महिलाओं की अपनी शादी बचाने का सामाजिक दबाव इतना होता है कि जल्द वह घरेलू हिंसा की शिकायत नहीं करती। बच्चे और बुजुर्गों की स्थिति कुछ इस तरह की ही है।
ये भी पढे़ं- आज पांच घंटे बरेली में रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जानें पूरा शेड्यूल