मुरादाबाद : महानगर में 21 जनवरी को होगी ग्रैनाथन दौड़, नगर निगम करेगा सहयोग

मुरादाबाद : महानगर में 21 जनवरी को होगी ग्रैनाथन दौड़, नगर निगम करेगा सहयोग

21 जनवरी को होने वाली दौड़ के बारे में स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यालय में बैठक में जानकारी देते नगर आयुक्त संजय चौहान, साथ में अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार व अन्य।

मुरादाबाद। महानगर में स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के लिए  21 जनवरी को हाफ ग्रैनाथन  दौड़ आयोजित होगी। इसमें समाज के प्रतिष्ठित लोग चिकित्सक आदि शामिल होंगे। आयोजन में नगर निगम नागरिक सुविधाओं का सहयोग प्रदान करेगा।  

आयोजन के संबंध में पीलीकोठी स्थित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक हुई। जिसमें  दौड़ के आयोजन में नगर निगम के सहयोग की जानकारी नगर आयुक्त संजय चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को हाफ ग्रैनाथन दौड़ के सफल आयोजन के चिकित्सकों और स्वयंसेवी संगठनों की बैठक हुई।

अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार ने बताया कि दौड़ दो रास्ते से होकर आयोजित होगी। नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम से होकर, पीएसी होकर वापस स्टेडियम लौटेगी, वहीं दूसरे रुट के दौड़ के प्रतिभागी पीलीकोठी होते हुए वापस जाएंगे। इसमें नगर निगम की ओर से सफाई, पेयजल आदि का प्रबंध किया जाएगा।बैठक में एडीएम सिटी ज्योति सिंह, स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल, नोडल अधिकारी एके मिश्र, एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल,  पदमश्री दिलशाद हुसैन, नोमान मंसूरी, यशवीर सिंह, पंकज भटनागर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद संभाग में 4 लाख से अधिक मीट्रिक टन धान की खरीद, पिछले साल से भी कम उपलब्धि