मुरादाबाद संभाग में 4 लाख से अधिक मीट्रिक टन धान की खरीद, पिछले साल से भी कम उपलब्धि

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पिछले वर्ष धान खरीद सत्र में 8 जनवरी तक 484459.69 मीट्रिक टन खरीद, संभागीय खाद्य नियंत्रक ने समीक्षा बैठक में लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

अपने कार्यालय में धान खरीद की बैठक में समीक्षा करते संभागीय खाद्य नियंत्रक मनोज कुमार व उपस्थित संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी व अन्य।

मुरादाबाद। संभाग में धान खरीद लक्ष्य के अनुरूप न होने पर संभागीय खाद्य नियंत्रक मनोज कुमार ने नाराजगी जताई। उन्होंने 31 जनवरी तक हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश विभाग के अधिकारियों व खरीद एजेंसी के जिला प्रबंधकों को दिया।

अपने कार्यालय में संभागीय खाद्य नियंत्रक ने मंगलवार को बैठक में धान खरीद की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि 8 जनवरी तक संभाग के पांचों जिलों में 4,29,524.95 मीट्रिक टन धान खरीद हुई है। जबकि पिछले वर्ष खरीद सत्र में इस तारीख तक 484459.69 मीट्रिक टन खरीद हुई थी। इस वर्ष पिछले वर्ष के सापेक्ष 88.66 प्रतिशत धान खरीद हुई है। इसे हर हाल में बढ़ाने में सभी जुट जाएं।

केंद्र के अलावा बड़े किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर सरकारी केंद्रों पर धान बेचने के लिए प्रोत्साहित करें। किसानों को विक्रय मूल्य का भुगतान उनके आधार नंबर फीड बैंक खाते में 72 घंटे के अंदर कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हर हाल में शासन द्वारा धान खरीद 541500 मीट्रिक टन का लक्ष्य हासिल होना चाहिए। जिसकी लापरवाही रहेगी उसके खिलाफ कारवाई भी होगी। बैठक में संभागीय खाद्य विपणन अधिकारी दिनेश चंद्र तिवारी के अलावा जिला खाद्य विपणन अधिकारी और खरीद एजेंसियों के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : परिवहन निगम की बसों में मेरे राम आएंगे...की गूंज, मंडल से अयोध्या के लिए 10 बसों का संचालन शुरू

संबंधित समाचार