Kanpur News: अस्पताल कर्मचारी की लापरवाही से महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा...
कानपुर में अस्पताल के कर्मचारी की लापरवाही से महिला की मौत हो गई।
कानपुर के मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में सोमवार को एक वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए स्वरूप नगर थाने में शिकायत की।
कानपुर, अमृत विचार। मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में सोमवार को एक वृद्धा की मौत हो गई। परिजनों ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और मामले के संबंध में स्वरूप नगर थाने में शिकायत की। आरोप है कि एंबुलेंस आने पर कर्मचारी लापता हो गया, उसे ढूंढ़ने में आधा घंटा बीता लेकिन वो नहीं मिला और अन्य कर्मचारी ने जाने से इंकार कर दिया, इस दौरान वृद्धा की मौत हो गई।
कानपुर देहात के डेरापुर निवासी अजय द्विवेदी ने बताया कि मां गायत्री देवी (65) को सीने में दिक्कत थी, जिस वजह से उनको तीन जनवरी को रावतपुर स्थित मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां पर उनका इलाज डॉ.अवधेश कुमार की देखरेख में चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे मां की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उनको करीब डेढ़ बजे हैलट अस्पताल रेफर किया। साथ में एक वार्ड ब्वाय को भी एंबुलेंस से चलना था।
आरोप है कि कॉल करने पर अस्पताल में एबुलेंस आने पर वार्ड ब्वाय मौके से लापता हो गया। उसे काफी देर अस्पताल में खोजा, लेकिन वह नहीं मिला तो दूसरे कर्मचारी से साथ में चलने को बोला, उसने बताया कि उसकी ड्यूटी नहीं है, जिसकी है वो जाएगा। आधे घंटे भटकने के बाद जब वह अपनी मां के पास पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी। युवक ने कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की।
अजय ने मामले के संबंध में स्वरूप नगर थाने में तहरीर दी। स्वरूप नगर थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि मामले के संबंध में तहरीर मिली है, जांच के बाद संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
वृद्धा को थी किडनी व शुगर की दिक्कत
मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय वर्मा ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि वृद्धा का इलाज डॉ.अवधेश कुमार की देखरेख में चल रहा था। महिला को सीने में दिक्कत तो थी, लेकिन इसके साथ उनको किडनी में समस्या थी और शुगर भी था। किडनी की जांच के लिए उनको हैलट भेजा जाता था। डॉक्टर ने उन्हें सोमवार को भी हैलट भेजा था। मामले के संबंध में जांच के बाद संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।