बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान आठ छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ा

विश्वविद्यालय के सचल दल ने मारा छापा, सभी को किया बुक

बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान आठ छात्रों को मोबाइल के साथ पकड़ा

बरेली,अमृत विचार : बरेली कॉलेज में रविवार को स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सचल दल ने छापा मार दिया। इस दौरान एक छात्रा समेत आठ छात्रों के पास से मोबाइल बरामद किए गए। सभी को सचल दल ने बुक कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है। इस कार्रवाई से कॉलेज में खलबली मच गई। इतनी संख्या में छात्र मोबाइल अंदर कैसे लेकर गए, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

रविवार सुबह की पाली में सुबह 8:30 से 10:30 बजे बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के कला संकाय के इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी साहित्य और हिंदी साहित्य के माइनर पेपर की परीक्षा थी। विश्वविद्यालय के डॉ. राकेश कुमार मौर्या के नेतृत्व में डॉ. विवेक डागर, डॉ. अमित चिकारा और डॉ. यशार्थ गौतम के सचल दल ने बरेली कॉलेज में नए परीक्षा भवन में चल रही परीक्षा के दौरान छापा मार दिया।

जब सचल दल पहुंचा तो वहां शिक्षिकाएं बाहर अलाव सेंक रही थीं। सचल दल प्रभारी ने शिक्षिकाओं से अंदर चेकिंग पर चलने के लिए कहा तो कोई नहीं उठा। हालांकि सचल दल में कॉलेज के ही शिक्षक थे, इसलिए सभी अंदर चले गए और एक छात्रा और सात छात्रों के पास से आठ मोबाइल पकड़ लिए। सचल दल को दो ही भवन में ही नकल मिली। तीसरी भवन तक चेकिंग में काफी देर हो चुकी है।

सचल दल जब वापस आ गया तब भी शिक्षिकाएं बाहर बैठी थीं, हालांकि बाद में सचल दल के कहने पर सभी छात्राओं को बुक कर दिया गया। इस मामले में कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे का कहना कि दो छात्रों के मोबाइल तो कक्ष निरीक्षक के पास जमा थे। सचल दल के कहने पर अन्य छह छात्रों ने भी अपने पास रखे मोबाइल निकालकर दे दिए। जिसके बाद सचल दल ने सभी को बुक कर दिया।

कॉलेज में एक छात्रा ने दी परीक्षा: बरेली कॉलेज में द्वितीय पाली में एक छात्रा ने परीक्षा दी। द्वितीय पाली में फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा थी, जिसमें एक ही छात्रा का केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक समेत करीब 20 लोगों का स्टाफ लगाया गया।