गोंडा: मंगलवार को सैलून तो बृहस्पतिवार को नहीं खुलेंगी इलेक्ट्रिक की दुकानें 

प्रशासन ने जारी किया शहर की दुकानों के साप्ताहिक बंदी का रोस्टर

गोंडा: मंगलवार को सैलून तो बृहस्पतिवार को नहीं खुलेंगी इलेक्ट्रिक की दुकानें 

गोंडा। उत्तर प्रदेश दुकान वाणिज्यिक अधिष्ठान अधिनियम के तहत जिलाधिकारी ने जनपद में प्रतिष्ठानों के साप्ताहिक बंदी के लिए साप्ताहिक रोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में किस क्षेत्र की दुकाने किस दिन बंद रहेंगी इसका निर्धारण किया गया है। नए रोस्टर के तहत‌ बाल काटने वाले नाई की दुकान मंगलवार को बंद रहेंगी‌।  इसी तरह बिजली उत्पादों का बिक्री करने वाली इलेक्ट्रिक की दुकानें बृहस्पतिवार को नहीं खुलेंगी‌।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि नगर सीमा चौक क्षेत्र जिला अस्पताल गेट के सामने से कचहरी रोड ,बस स्टेशन, पंतनगर व चौक क्षेत्र की दुकानें बुधवार को बंद रहेंगी। रानी बाजार, बड़गांव व बलरामपुर रोड की दुकानें रविवार को बंद रहेगी। टाउन एरिया करनैलगंज की दुकान व खरगूपुर टाउन एरिया की दुकान सोमवार को बन्द की जायेगी।

टाउन एरिया नवाबगंज व शहरी क्षेत्र की दुकान मंगलवार को बंद रहेगी। मनकापुर टाउन क्षेत्र की दुकानें सोमवार को बंद रहेंगी। उन्होंने बताया कि टाउन एरिया कटरा नगर सीमा में आने वाली दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया है कि है कि साप्ताहिक दुकान बंदी के नियम का हर हाल में पालन हो। जो इसका उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: गोंडा: परसपुर के शिवांश मिश्रा ने जीती ग्रैंड फिनाले चैंपियनशिप, सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गीता गाकर बांधा समां

ताजा समाचार