Chitrakoot : चरणपादुका यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें...दीपोत्सव जैसा रहेगा माहौल... तैयारियों की हुई समीक्षा...

चित्रकूट में भरतकूप से चलकर अयोध्या जाने वाली चरणपादुका यात्रा की तैयारियों की समीक्षा हुई।

Chitrakoot : चरणपादुका यात्रा से पहले गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें...दीपोत्सव जैसा रहेगा माहौल... तैयारियों की हुई समीक्षा...

चित्रकूट में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को राम चरणपादुका यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। 15 जनवरी को भरतकूप से चलकर यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी।

चित्रकूट, अमृत विचार। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को राम चरणपादुका यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के मार्ग पर जर्जर भवन को चिह्नित करें और ध्यान दें कि उस दौरान कोई इनकी छतों पर न चढ़ें,  जिससे अप्रिय घटना न हो। 15 जनवरी को भरतकूप से चलकर यह यात्रा 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी।

निरीक्षण भवन में हुई बैठक में डीएम अभिषेक आनंद,  सीडीओ अमृतपाल कौर भी मौजूद रहीं। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि चरणपादुका यात्रा भरतकूप से 15 जनवरी को सुबह 11 बजे शुरू होगी। रामायण मेला परिसर में संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। अगले दिन प्रातः बेड़ी पुलिया,  धनुष चौराहा होते हुए राजापुर पहुंचेगी। यहां से कौशांबी,  प्रयागराज,  श्रृंगवेरपुर,  प्रतापगढ़,  सुल्तानपुर,  नंदीग्राम होते हुए 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी। 

बताया कि रथ के साथ दो अतिरिक्त और रथ और एक बस का भी संचालन होगा। मंडलायुक्त ने कहा कि महिला व पुरुषों की संख्या का भी निर्धारण करें। कमिश्नर ने रामायण मेला परिसर में संध्या कार्यक्रम के अवसर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ईओ, डीपीआरओ को सफाई, सीएमओ को एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा। डीएम ने एक्सईएन एनएच प्रयागराज आरपी सिंह को निर्देशित किया कि रास्ते में एक भी गड्ढा नहीं रहना चाहिए। 

उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को भी निर्देशित किया कि कोई रास्ते में  बिजली के तार लटका न रहे। डीएम ने निर्देश दिए कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों में संकीर्तन/भजन के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त ऱखी जाएं।

मंडलायुक्त ने कहा कि हर गांव-घर में दीपोत्सव जैसा माहौल रहे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह,  अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी,  उप जिलाधिकारी कर्वी सौरव यादव,  राजापुर प्रमोद कुमार झा,  एक्सईएन लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ,  सीओ हर्ष पांडेय,  जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot News: हाईटेंशन तार पर बैठा युवक, गमछे से फांसी लगाने की कोशिश, तार काटकर बचाई जान...