लखनऊ: केरल से लौटा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया सैंपल

लखनऊ, अमृत विचार। केरल से लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। इससे नए वैरियंट की आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। विभाग के जरिए युवक को होम आइसोलेशन में रख कर इलाज शुरू कर दिया गया है। साथ ही नए वैरियंट की जांच के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।
बता दें कि इस वर्ष केरल में कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 के मामले आने के बाद सरकार अलर्ट हो गई थी। पूरे देश मे इसको लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है। इस बीच निगोहा का रहने वाला युवक बीते साल दिसंबर माह में केरल के त्रिवेंद्रम दर्शन करने गए था। 29 दिसंबर को वह वापस लौटा था।
सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत होने पर नजदीकी डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने कोरोना जांच की सलाह दी। युवक ने एसजीपीजीआई में कोरोना की जांच कराई। जांच में वह पॉजिटिव आया है। मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई। जिसके बाद अफसरों में नए वैरियंट को लेकर खलबली मच गई है।
अफसरों ने टीम भेजकर युवक को होम आइसोलेशन में कर दिया है। इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले दूसरे लोगों का नमूना लेकर जांच को भेजा है। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया मरीज होम आईसोलेशन में है। डॉक्टरों की टीम उसकी सेहत पर नजर बनाए है। उसे दवा किट मुहैया कराई गई है। नए वैरिएंट को लेकर जीनोम को नमूना भेजा गया है।वहीं, जिले में एक्टिव केसों की संख्या पांच है।
यह भी पढ़ें:-स्कूली वैन में लगवाना होगा CCTV कैमरा, तीन महीने का मिला समय, सरकार के इस कदम की अभिभावकों ने की सराहना