चारबाग स्टेशन पहुंची वंदे भारत के साथ यात्रियों ने ली सेल्फी

चारबाग स्टेशन पहुंची वंदे भारत के साथ यात्रियों ने ली सेल्फी

लखनऊ अमृत विचार । प्रधानमंत्री ने छह वंदे भारत व दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया। लखनऊ पहुंचने पर वंदे भारत का स्वागत किया गया। अयोध्या कैंट से दोपहर 12:12 बजे रवाना हुई ट्रेन 135 किलोमीटर तय कर लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन 2:49 बजे पहुंची। 15 मिनट ठहराव के बाद इस ट्रेन को आनन्दविहार के लिए रवाना किया गया। इससे पूर्व वंदे भारत के लखनऊ स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। चारबाग रेलवे मुख्य अतिथि के रूप में बृजलाल सांसद राज्यसभा  सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ नीरज सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद द्विवेदी नगर अध्यक्ष भाजपा की मौजूदगी में हुआ स्वागत हुआ स्वागत उद्बोधन में अपर रेल प्रबंधक शिवेंद्र शुक्ला ने वंदे भारत खूबियां के बारे में बताया। वहीं स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार ने सबका धन्यवाद किया । यहां आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ट्रेन के अंदर गयी और वालंटियर बच्चों से बातचीत भी की। इतना ही नही वंदे भारत के दीदार में सैकड़ो की संख्या में यात्रियों की भीड़ मौजूद थी। यह ट्रेन जब चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर पहुंची तो यहां मौजूद यात्रियों ने ट्रेन के साथ जमकर सेल्फी ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या से लखनऊ आने वाली वंदे भारत जब मल्हौर रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले ही किसी जानवर से टकरा गयी थी। जिससे ट्रेन 15 से 20 मिनट लेट हो गयी।

यह भी पढ़ें :नये साल 2024 पर हुड़दगिंयो से निपटने के लिए लखनऊ पुलिस तैयार, ज्वॉइंट पुलिस कमिश्नर ने बताई अपनी तैयारियां