Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर मुनुआं ने मकान की तीसरी मंजिल पर बनाया था मोर्चा, पूरे मकान में नहीं थी कोई खिड़की

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुनुआं ने मकान की तीसरी मंजिल पर बनाया था मोर्चा।

Kannauj News: हिस्ट्रीशीटर मुनुआं ने मकान की तीसरी मंजिल पर बनाया था मोर्चा, पूरे मकान में नहीं थी कोई खिड़की

कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के मकान की तीसरी मंजिल पर ‘मोर्चा’ बना है। खास बात यह है कि इस पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी या जीना नहीं बना है।

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। हिस्ट्रीशीटर मुनुआं यादव के मकान की तीसरी मंजिल पर ‘मोर्चा’ बना है। खास बात यह है कि इस पर चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी या जीना नहीं बना है। दीवार में चारों तरफ रोशनदान और कई गोल छेद बनाए गए हैं, जिससे वह आराम से फायरिंग कर सके। पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर व उसका बेटा उसी मोर्चा से तीन घंटे तक फायरिंग करता रहा।

धरनीधरपुर नगरिया गांव में खेतों की तरफ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआं ने गांव के बाहर मकान बनवाया था, जब उसकी पत्नी श्यामा देवी प्रधान थी। उसने मकान की तीसरी मंजिल पर एक ‘मोर्चा’ बनाया था, जिसमें चढ़ने के लिए कोई सीढ़ी या जीना नहीं बना है। आपात स्थिति में वह इस पर बनी पटिया में बंदूक लेकर चढ़ जाता और छेद से फायरिंग करने लगता था।

पुलिस के मुताबिक उसे अंदेशा था कि किसी भी दिन मुठभेड़ हो सकती है। इसलिए उसने पहले से ही मकान का नक्शा बना लिया था। किलेनुमा इस मकान के बाहर एक की खिड़की या जंगला नहीं है। केवल छोटे रोशनदान लगे हैं, जो लोहे की मजबूत सलाखों से बनाए गए हैं।

पुलिस ने भी शासन के गृह विभाग को इस मकान की रिपोर्ट भेजी है, जिसमें कहा गया कि इस मकान को आपराधिक गतिविधियों के उद्देश्य से बनाया गया है। माना जा रहा है कि शासन से अनुमति मिलने के बाद इसे गिराने की कार्रवाई की जाएगी। 

पुलिस ने जब्त किया डीवीआर, मिले कई अहम सुराग

हिस्ट्रीशीटर के मकान के बाहर चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिनसे वह हर आने-जाने वाले की गतिविधियों पर नजर रखता था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसका डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकार्डर) जब्त किया है, जबकि फायरिंग में बाहर लगे कैमरे टूट चुके हैं। पुलिस डीवीआर की रिकॉर्डिंग खंगाल रही है।

इसमें कई अहम सुराग मिले हैं और घटना से संबंधित कई साक्ष्य मिले हैं। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी कुछ बताने से कतरा रही है। बताया जा रहा है कि डीवीआर पुलिस की सर्विलांस टीम के पास है। थानाध्यक्ष पारुल चौधरी ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है।  

ये भी पढ़ें- Kannauj News: सेक्टर मार्ग पर बना हिस्ट्रीशीटर का मकान, नोटिस चस्पा... अतिक्रमण न हटाने पर की जाएगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को