रायबरेली: गोवंशों की मौत और चारे के खेल पर अब सीसीटीवी की होगी निगाह, कोई भी गड़बड़ की तो खैर नहीं!

रायबरेली। जनपद में गौशालाओं की दशा क्या है यह बात किसी से छिपी नहीं है। हर दिन गौशालाओं में मवेशियों की मौत हो रही है और पशु पालन विभाग इस पर नजर करने की जगह कागजी कोरम पूरा करने में लगा है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए डीएम हर्षिता माथुर ने प्रदेश में बिल्कुल नई पहल की है। इसके जरिए न केवल गौशालाओं में पलने वाले मवेशियों की दशा का पता लग सकेगा बल्कि चारा और व्यवस्था के नाम जो खेल होता है, वह भी खुली आंखों से देखा जा सकेगा।
डीएम ने जिले की सभी गौशालाओं को सीसीटीवी से लैस करने के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर पशु पालन विभाग सीसीटीवी लगाने के लिए एक पैर पर खड़ा हो गया है। वहीं जिलाधिकारी के इस कदम की जनपद में जोरों से चर्चा हो रही है। जिले में 82 गौशाला व निराश्रित पशुओं के आश्रय स्थल हैं इसमें करीब 22 हजार से अधिक मवेशी रहते हैं।
शासन के निर्देश पर इन मवेशियों को हरा चारा, भूसा, पानी, छाया देनी होती है लेकिन हाल यह है 90 फीसदी से अधिक गौशालाओं में पशुओं को पैरा खिलाया जा रहा है तो साथ ही हरा चारा दूर की कौड़ी है। अक्सर मवेशियों के मृत होने की जानकारी मिलती रहती है जिस पर बीमार होने और अन्य तरह का कारण बताकर जिम्मेदार पल्ला झाड़ देते हैं।
इस पर डीएम हर्षिता माथुर ने हकीकत से रूबरू होने के लिए सभी गौशालाओं को सीसीटीवी से लैस करने का फैसला किया है। जिले में जो भी गौशाला बनी हैं उसमें एक सेवादार है तो साथ ही पशु चिकित्सक और पशु चिकित्सक विभाग के कर्मी भी तैनात है। जो समय-समय पर गोवंशों का परीक्षण करते है और उपचार करते हैं लेकिन गोशालाओं और आश्रय स्थलों को लेकर काफी शिकायतें प्रशासन को मिलती हैं।
इन शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। यह सीसीटीवी ग्राम पंचायतों के बजट से गौशालाओ में लगाए जायेंगे। यह सीसीटीवी कैमरे वाईफाई से कनेक्ट होंगे। एक मुख्य द्वार और दूसरा कैमरा अंदर लगेगा जिससे समस्त गौशालाओं के अंदर की व्यवस्था की सभी जानकारी प्रशासन के पास रहेगी। खास बात यह रहेगी सभी गौशालाओ में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के लिए मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिससे गौशालाओ में हो रही सभी हरकतों की निगरानी प्रशासन करेगा।
18 गौशालाओं में लगाये जा चुके सीसीटीवी
जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जनपद की 18 गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। ग्राम सभा बेडाही, जड़ावगंज, बैती, कान्हा गौशाला त्रिपुला, कनौली, सरेनी ब्लॉक के उमरापुर व कोडरा सहित 18 गौशालाओं में यह व्यवस्था की गई है।
डीएम के निर्देश पर सीसीटीवी गौशालाओं में लगाए जा रहे हैं और इनके लगने से काफी सुविधा हो जाएगी। गोवंशों को समय से चारा-पानी व चिकित्सकीय सुविधाओं पर भी नजर रहेगी। साथ ही जो लोग जबरन गौशाला में अपने जानवरों को लेकर जाते है, इन पर नकेल कसी जा सकेगी। साथ ही वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। समय-समय पर समीक्षा होने पर सीसीटीवी फुटेज को देखा जाएगा।
डॉ. अनिल कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली