काशीपुर: बंद घर के ताले तोड़कर हजारों की नगदी व सामान चोरी

काशीपुर, अमृत विचार। बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी समेत कीमती सामान व आभूषण चोरी कर लिये। वहीं एक दुकान से भी चोरों ने 50 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
दुर्गा कॉलोनी हरि ऑप्टिकल्स वाली गली गिरीताल निवासी रंजीत ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 26 दिसंबर की शाम अपने घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी के साथ ससुराल फिरोजपुर चला गया था। रात में वह वहीं रुक गया।
अगले दिन सुबह 8 बजे उसकी भतीजी का फोन आया कि घर के ताले टूटे हुए हैं। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने घर से सारा कीमती सामान व शादी के जेवर समेत 90 हजार की नगदी, तीन एलसीडी आदि चोरी कर लिए। इधर मानपुर रोड निवासी एआर इंटरनेशनल के स्वामी अभिनव अग्रवाल ने बताया कि बीती 22 दिसंबर की रात चोरों ने दुकान में घुसकर 50 हजार की नगदी समेत अन्य सामान चुरा लिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
इफको किसान सेवा केंद्र के गोदाम के ताले तोड़े
काशीपुर। चोरों ने इफको किसान सेवा केंद्र के गोदाम के ताले तोड़ चोरी का प्रयास किया। लेकिन तिजोरी न तोड़ पाने पर चोरों बिना कुछ चुराए भाग गए।
पुरानी अनाज मंडी में इफको किसान सेवा केंद्र का गोदाम है। यहां से किसानों को खाद वितरित की जाती है। गुरुवार की रात कर्मचारी गोदाम में ताला लगाकर घर चले गए। लेकिन सुबह जब कर्मचारी गोदाम में पहुंचे तो गोदाम की चैनल और शटर के ताले टूटे हुए थे। कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। गोदाम कर्मचारियों के मुताबिक चोरों ने गोदाम में रखी तिजोरी का ताला तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो सके। इसके अलावा चोर गोदाम से कुछ भी चुरा कर नहीं ले गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर गोदाम के अंदर दिखाई दे रहे हैं।