बरेली: अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में देरी पर कांट्रेक्टर पर दर्ज होगी एफआईआर

बरेली, अमृत विचार। विकास भवन में बुधवार को विकास, राजस्व, निर्माण कार्यों, आकांक्षात्मक ब्लॉकों की प्रगति, सीएम डैशबोर्ड और बीडीओ की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र ने समीक्षा की। उन्होंने कई मामलों में लापरवाही पर अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण की खराब प्रगति पर एडीएम प्रशासन दिनेश को कांट्रेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।
जिले में सीवरेज जल योजना में कार्यदायी संस्था की धीमा प्रगति पर भी नाराजगी जताई। डीएम ने कहा कि राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में धीमी प्रगति की वजह से सीएम डैशबोर्ड की ग्रेडिंग ई आ रही है। उन्होंने कहा कि कार्य पूरा करने की शासन से निर्धारित तारीख में उसे सिस्टम में अपडेट रखें।
फरीदपुर बस स्टेशन निर्माणाधीन में देरी होने को लेकर नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश सीडीओ को दिए हैं। डीएम ने आकांक्षात्मक ब्लॉकों के विद्यालयों में टायलेट की फीडिंग का डाटा अपलोड करने के आदेश दिए हैं।
इस दौरान सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, एसपी यातायात शिवराज सिंह, उप निदेशक कृषि अभिनंदन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- बरेली: कल तक निविदाएं निरस्त करने का दावा, अब फर्म को मान लिया पात्र