मुरादाबाद: फर्जी ग्राहक जोड़कर कंपनी के साथ जालसाजों ने किया धोखा, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
1.73 करोड़ के फर्जीवाड़े में एनबीएचआई ने एसोसिएट पार्टनर और यूनिट मैनेजर पर लगाए हैं गंभीर आरोप

मुरादाबाद, अमृत विचार। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (एनबीएचआई) के अधिकारियों ने 1.73 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े और जालसाजी के आरोप में मझोला थाने में चार लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज करा दी है। इसमें मानसरोवर कॉलोनी के भूपेंद्र सिंह, आवास विकास कॉलोनी बुद्धि विहार के करणवीर सिंह, साबिर भाई गली नंबर-दो दिल्ली रोड की शबाना और रामपुर जिले के हाजीनगर करोवा के रायसुल हुसैन नामजद हुए हैं। इनके अलावा कुछ अज्ञात को भी एफआईआर में शामिल किया गया है।
यह मामला कंपनी की तरफ से नई दिल्ली के सुल्तानपुर कॉलोनी फ्लैट नंबर-4 के सुमित तिवारी ने दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण से लाइसेंस प्राप्त स्वास्थ्य बीमा कंपनी है। कंपनी का कार्यालय मुरादाबाद में दिल्ली रोड पर सी-98 लाजपत नगर भाग-एक के बंसल कांप्लेक्स दूसरी मंजिल पर है। कंपनी अपने ग्राहकों को एजेंसी के माध्यम से कॉरपोरेट एजेंट, ब्रोकर्स आदि के जरिए विभिन्न स्वास्थ्य बीमा उत्पाद बेचती है। आरोपी करणवीर सिंह कंपनी के एजेंट हैं।
इन्होंने अन्य एजेंट बनाने के लिए कंपनी से 200 से अधिक व्यक्ति जोड़े हैं। इसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को 32 लोगों के नाम भी दिए हैं। आरोप है कि इन सभी को एसोसिएट पार्टनर भूपेंद्र सिंह और यूनिट मैनेजर शबाना की मिलीभगत से आरोपी करणवीर सिंह ने एजेंट के रूप में कंपनी में शामिल कर लिया। सुमित तिवारी ने पुलिस से कहा है कि कंपनी की आंतरिक जांच में पाया गया है कि आरोपी करणवीर सिंह या तो फर्जी व्यक्ति है या झूठे और मनगढ़ंत दस्तावेजों का प्रयोग कर कंपनी की सहमति लिए बिना ही अन्य लोगों को उन्होंने एजेंट के तौर पर जोड़ लिया।
यही नहीं, आरोपियों ने प्रीमियम के लिए फर्जी चेक जमा करके मनगढ़ंत ग्राहकों के नाम पर पॉलिसी जारी करने को प्रस्ताव फर्म में लॉग-इन किया है। कंपनी के नियम के मुताबिक, ग्राहकों को जारी की गई बीमा पॉलिसी चेक और अन्य भुगतान की वसूली के अधीन है। चूंकि, एक बार पॉलिसी जारी होने के बाद एजेंट को कंपनी की नीतियों के अनुसार कमीशन और पुरस्कार प्राप्त देय होता है। इस तरह कंपनी का 1,73,52,057 रुपये का नुकसान हुआ है। मझोला थानाध्यक्ष संजय कुमार पांचाल ने बताया कि कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 'भाजपा की नफरत की राजनीति खत्म कर जनता के अधिकार की रक्षा करेगी कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा'