मीरजापुर: 25 हजार के ईनामिया सहित दो गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

125 गोवंश सहित तस्करों के कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस बरामद

मीरजापुर: 25 हजार के ईनामिया सहित दो गो-तस्कर पुलिस मुठभेड़ में घायल

अमृत विचार, मीरजापुर। गौ तस्करों के खिलाफ जिले में चलाए गए अभियान के क्रम में गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो गौ तस्करों को घायल कर गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 125 गोवंश सहित अवैध दो तमंचा, जिंदा करतू, खोखा भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना अहरौरा पुलिस टीम द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत खप्पर बाबा आश्रम जाने वाले मार्ग तिराहे पर बहद ग्राम तारादह में गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामियां श्याम सुन्दर पुत्र लक्ष्मण राजभर निवासी भरारी थाना चांद जिला कैमूर भभुआ बिहार, 45 वर्ष तथा सह अभियुक्त अनुज यादव पुत्र कमला यादव निवासी पहेती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर 30 वर्ष जो जंगल के रास्ते भारी संख्या में गोवंश को मारपीट कर चोरी छूपे ले जा रहे थे। गो-तस्करी के दौरान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। 

इस दौरान गिरफ्तारी अभियुक्तों द्वारा गिरफ्तारी से बचने तथा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के कारण पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी। जिन्हें घायलावस्था में पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर भिजवाया गया है। गिरफ्तार गो-तस्करी से सम्बन्धित अभियुक्तगण श्याम सुन्दर व अनुज यादव के पास से घटना में प्रयुक्त 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 4 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस तथा 125 राशि गोवंश बरामद किया गया। 

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर भारी संख्या में गो-वंश के पशुओं को जंगल के रास्ते चोरी-छुपे ले जाकर एक जगह इकठ्ठा कर बड़े वाहनों पर लादकर बिहार व प्रश्चिम बंगाल के लिये भेज दिया जाता है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में भी गो तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है जो लगातार गो तस्करी के अपराध में लिप्त रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- मीरजापुर: पुलिस ने अवैध नशीला सीरप वनरैक्स किया बरामद, दो गिरफ्तार

ताजा समाचार

Capital Market में कदम रखेगी केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी, IPO के लिए SEBI में दाखिल करेगी DRHP
रायबरेली: एसपी ने चौकी प्रभारियों समेत 68 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, महकमे में हड़कंप
लखीमपुर खीरी: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर CM योगी बोले - यह नया भारत है, छेड़ने वाले को छोड़ेगा नहीं
गेहूं खरीद में लापरवाही बरती तो होगी कार्रवाई; कानपुर में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- किसानों की सहायता में कमी न होने पाए
बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब
रिलायंस इंडस्ट्रीज में Executive Director का पद संभालेंगे अनंत अंबानी, अब देखेंगे यह काम