नैनीताल: Christmas/New Year Alert - पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास, भवाली मस्जिद तिराहे व नारायण नगर में पार्क होंगे वाहन

नैनीताल, अमृत विचार। क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस लाइन में सीओ सिटी विभा दीक्षित ने होटल एसोसिएशन व टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
वहीं टैक्सी मालिक समिति द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सीओ सिटी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 24 दिसंबर से टैक्सी का संचालन बंद रहेगा। ज्ञापन के अनुसार परिवहन अधिकारी द्वारा टैक्सी गाड़ियों की फिटनेस प्राइवेट सेक्टर को दिए जाने व फिटनेस के नाम पर मनमानी फीस वसूली बंद किया जाए तथा गाड़ियों पर लगेज करियर को लगाना अनिवार्य किया जाए।
मॉल रोड, तल्लीताल व मल्लीताल में टैक्सी वालों को सवारी उतारने व बैठाने के लिए कम से कम 15 मिनट का समय दिया जाए। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष इकबाल खान, सचिव ललित जोशी, कोषाध्यक्ष महफूज, उपसचिव सलीम खान, संजय लोहानी, दीपक मटियानी, किशन पांडे, भारत भूषण, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।
सीओ सिटी विभा दीक्षित ने कहा कि थर्टी फर्स्ट के दिन नगर में 70 फीसदी पार्किंग फुल हो जाने के बाद गाड़ियों को रूसी बाईपास, भवाली मस्जिद तिराहे व नारायण नगर में पार्क किया जाएगा जहां से शटल के माध्यम से यात्रियों को नगर में भेजा जाएगा। जिन होटल वालों के पास पार्किंग उपलब्ध होगी उन सभी होटल वालों को अपनी होटल की जानकारी पुलिस को देनी होगी जिससे कि उनकी गाड़ियों को रोक नहीं जाएगा।