Fatehpur से Kanpur आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप
फतेहपुर से कानपुर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे।
.jpg)
फतेहपुर से कानपुर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे मंगलवार को चन्दारी इंट्री पॉइंट में पलट गए। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
कानपुर, अमृत विचार। फतेहपुर से कानपुर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे मंगलवार को चन्दारी इंट्री पॉइंट में पलट गए। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की खबर पर रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सभी अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। मौके पर जाकर देखा गया की मालगाड़ी के सभी 3 डिब्बे पलटे पड़े हुए हैं। रेलवे के अधिकारियों की ओर से मौके पर भारी सुरक्षा फोर्स भी तैनात किया गया।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के लूप लाइन में होने की वजह से यात्री ट्रेनों पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। उधर ट्रैक को साफ करने के लिए व्यवस्था भी की जाती रही। रेलवे अधिकारियों की ओर से मौके पर माल गाड़ी के पलटने की प्राथमिक जांच भी शुरू कर दी गई है। बताया गया कि वैगन के पलटने की असली वजह जांच के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल ट्रैक से दुर्घटनाग्रस्त मलबे को हटाए जाने का काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें- कानपुर: मारपीट कर पैसे ट्रांसफर कराने का चौकी प्रभारी पर आरोप, शिकायत