बरेली: परीक्षा की वजह से कक्षाएं बीएड विभाग में होंगी संचालित

बरेली कॉलेज में 41 कक्ष, परीक्षा भवन, सभी व्याख्यान कक्ष और प्रयोगाशालाएं परीक्षा के लिए फुल

बरेली: परीक्षा की वजह से कक्षाएं बीएड विभाग में होंगी संचालित

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू हो गई है। बरेली कॉलेज में 14 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। 22 दिसंबर तक कक्ष संख्या 1 से 41, नया परीक्षा भवन, विज्ञान और कला संकाय के कई व्याख्यान कक्षों और प्रयोगशालाओं में भी परीक्षा कराई जा रही हैं। इसकी वजह से परास्नातक व अन्य विद्यार्थियों की कक्षाएं बीएड विभाग में संचालित होंगी। प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों और प्राध्यापकों को निर्देश दिए हैं।

बरेली कॉलेज के वाणिज्य विभाग प्रभारी प्रो. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के तीनों मेजर विषयों की मिड टर्म परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 10 से 11:30 बजे तक और तृतीय और पंचम सेमेस्टर की 6 जनवरी को सुबह 10 से 12 बजे तक वाणिज्य विभाग में होगी।

परीक्षा में 26 हजार छात्र हुए उपस्थित
स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा में सोमवार को 26 हजार छह सौ छात्र उपस्थित और पांच सौ अनुपस्थित रहे। इस दौरान दो छात्र भी नकल के साथ पकड़े गए हैं।

एमबीबीए परीक्षा 28 से होगी
एमबीबीए प्रथम व द्विती प्रोफेशनल और तृतीय प्रोफेशनल पार्ट 1 व 2 पूरक परीक्षा 28 दिसंबर से होगी। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने सोमवार को संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।

एमबीए, बीएचएमसीटी, बीएमएस और एमएड के फार्म कल से भरे जाएंगे
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालितएमबीए, बीएचएमसीटी, बीएमएस और एमएड के परीक्षा फार्म 20 दिसंबर से ऑनलाइन भरे जाएंगे। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक संस्थागत, भूतपूर्व, बैक व सुधार परीक्षा और छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के फार्म छात्र 28 दिसंबर तक भर सकेंगे।

बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 27 तक होंगी
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने महाविद्यालयों के प्राचार्यों को बीएससी कृषि अष्टम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 27 दिसंबर तक कराने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: रिक्शा चालक ने बच्चे से किया कुकर्म, लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

ताजा समाचार