बरेली: जंक्शन पर शंटिंग के दौरान ट्रेन के दो एसी कोच पटरी से उतरे

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही से रेलवे जंक्शन पर शंटिंग के दौरान दो एसी कोच पटरी से उतर गए। मामले की सूचना कंट्रोल रूम दी गई तो जंक्शन पर हड़कंप मच गया। देर रात तक कोचों को पटरी पर लाने का प्रयास जारी रहा। गाड़ियों की रिपेयरिंग के बाद शंटिंग …
बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही से रेलवे जंक्शन पर शंटिंग के दौरान दो एसी कोच पटरी से उतर गए। मामले की सूचना कंट्रोल रूम दी गई तो जंक्शन पर हड़कंप मच गया। देर रात तक कोचों को पटरी पर लाने का प्रयास जारी रहा।
गाड़ियों की रिपेयरिंग के बाद शंटिंग की जा रही थी। कर्मचारियों ने ट्रैक क्लियर होने का ग्रीन सिग्नल दे दिया। लोको पायलट ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। ट्रेन में 16 कोच थे। उसे एक नम्बर से चार नम्बर प्लेटफॉर्म लाया जा रहा था। इसी दौरान दो एसी कोच पटरी से उतर गए।
डीआरएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। आरपीएफ, इंजीनियरिंग और स्टेशन अधीक्षक को संयुक्त जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। इस मामले में तीन सदस्यीय संयुक्त जांच कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
“यार्ड में शंटिंग के दौरान दो एसी कोच पटरी से उतर गए। देर रात तक उन्हें पटरी पर लाने का प्रयास किया जाता रहा। इससे कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच रिपोर्ट तैयार कर रही है।”–सत्यवीर सिंह, स्टेशन अधीक्षक