बहराइच: संविलियन विद्यालय पहुंचा आईएफएस अधिकारियों का दल, स्कूल की व्यवस्था देख हुए गदगद

सुसज्जित लैब, स्मार्ट क्लास व पुस्कालय की हुई सराहना, निष्प्रयोज्य सामग्री से तैयार मॉडल ने चुराया आकर्षण

बहराइच: संविलियन विद्यालय पहुंचा आईएफएस अधिकारियों का दल, स्कूल की व्यवस्था देख हुए गदगद

तेजवापुर/बहराइच, अमृत विचार। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों के मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के एक दिवसीय भ्रमण पर तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल आया। सरकारी विद्यालय में बेहतर व्यवस्था देख सभी खुश हुए।

प्रतिनिधि मंडल में संयुक्त सचिव पीयूष श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव तथा दोहा में भारतीय राजदूत विपुल ने मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्तराम तिवारी, बीडीओ तेजवापुर अजय सिंह व अन्य अधिकारियों के साथ विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत संविलियन विद्यालय यादवपुर का निरीक्षण किया। 

विद्यालय पहुंचने पर बीएसए व बीडीओ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत किया। जबकि स्कूली बच्चों ने स्वागतगीत, लोकगीत,बालगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मेहमानों का स्वागत किया। राजदूतों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक प्रोग्राम और स्वागत गीत की मुक्तकंठ से सराहना भी की।

06

विद्यालय की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए पहुंचे प्रतिनिधि मण्डल ने स्मार्ट क्लास, किचन गार्डन, रसोई, शौचालय, पुस्तकालय, लैब, रेन वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट, निष्प्रयोज्य सामग्री से तैयार मॉडल के साथ-साथ कक्ष-कक्षों तथा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का जायज़ा लिया। 

स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश पाण्डेय से विजुअल इफेक्ट के माध्यम से बच्चों पर पड़ने वाले इम्पैक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की। पुस्कालय तथा लैब की विविधता को देखकर अतिथियों द्वारा सभी सम्बन्धित के प्रयासों की सराहना की। 

विद्यालय के बच्चे भी अतिथियों के साथ इस तरह से घुल मिल गये कि सभी बच्चों ने अतिथियों के साथ स्मृति के तौर पर सेल्फी भी शूट की। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के बच्चों ने कम बैक सून सर कह कर प्रतिनिधि मण्डल में शामिल अधिकारियों को विदाई दी। 

इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा, फखरपुर केे अनुराग कुमार मिश्र, मिंहीपुरवा के अजीत कुमार सिंह, एडीओ पंचायत राम कुमार, सचिव पाटेश्वर प्रताप सिंह, पवन वर्मा, राज कमल, रोहित मौर्य, मनीष अवस्थी, अखिलेश यादव, विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार, वर्तिका मिश्रा, गरिमा सिंह, मनोज रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

ताजा समाचार

प्रेमिका को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल ले जा रहा था छात्र, लेकिन ऐसे पकड़ा गया, देखें Video
सिंगापुर सरकार ने चार भारतीयों को किया सम्मानित, इमारत में लगी आग से बचाई थी बच्चों-वयस्कों की जान
राहुल गांधी बोले- कपड़ा उद्योग में भी बहुजन का प्रतिनिधित्व नहीं, 'अन्याय के चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु'
Kanpur: हनुमान जन्मोत्सव पर 2100 दीपों से होगी महाआरती, 101 हनुमान पताका लेकर भक्त पदयात्रा में होंगे शामिल
मथुरा: अवैध संबंध का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, पति ने हत्या कर शव खेत में दफनाया
नगालैंड पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आईएएस अधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित