बरेली: डॉक्टर के घर में चोरी की कोशिश, वीडियो वायरल

डॉक्टर ने वीडियो भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

बरेली: डॉक्टर के घर में चोरी की कोशिश, वीडियो वायरल

बरेली, अमृत विचार : प्रेमनगर के चाहबाई मोहल्ले में एक डॉक्टर के घर का ताला तोड़कर एक व्यक्ति ने चोरी की कोशिश की। इसका वीडियो पड़ोसी ने बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी मिलने पर डॉक्टर ने प्रेमनगर पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। चाहबाई निवासी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि उनका परिवार मुंबई में रहता है।

उनका बरेली में भी घर है। 15 दिसंबर को वह मुंबई में थे। इसी दौरान मोहल्ले का एक व्यक्ति उनके घर और दुकान के पास पहुंचा और ताला तोड़ने लगा। आरोपी जिस वक्त ताला तोड़ने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान किसी पड़ोसी ने वीडियो बना लिया। पड़ोसी ने उन्हें घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने प्रेमनगर पुलिस को वीडियो भेजकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें - बरेली: समाधान दिवस से एसडीएम और सीओ गायब, कमिश्नर ने पकड़ा, एक दिन का वेतन काटने के साथ मांगा जवाब

ताजा समाचार