Lucknow Route Diversion: कल आलमबाग और चारबाग की ओर जाने से करें परहेज, उप राष्ट्रपति के आगमन पर डायवर्जन लागू

Lucknow Route Diversion: कल आलमबाग और चारबाग की ओर जाने से करें परहेज, उप राष्ट्रपति के आगमन पर डायवर्जन लागू

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आगमन पर रविवार को सुबह 10 बजे से कार्यक्रम का समापन होने तक कुछ प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन लागू होगा। प्रमुख रूप से चार बाग व आलमबाग की ओर जाने से परहेज रखें। डीसीपी ट्रैफिक हृदेश कुमार ने बताया कि इन रूट पर आवाजाही करने वाले वाहन चालकों के लिये वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किये गये हैं। बताया इन रास्तों के आसपास ठेले, खुमचे नहीं लगेंगे। डीसीपी ने कहा यातायात संबंधित कोई समस्या होने पर कंट्रोल नंबर पर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।

रविवार: सुबह 10 बजे से छोटे वाहनों के लिये बदलाव

- वीआईपी मोड़ से आने वाले वाहन बैरियर तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन चालक तिराहे से दाहिने मुड़कर इंटर नेशनल डोमेस्टिक होकर निकलेंगे।

- बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा नहीं जा सकेंगे। वैकल्पिक मार्ग बाराबिरवा चौराहा से दाहिने और बायें से निकल सकेंगे।

- आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज होकर राजाजीपुरम नहीं जा सकेंगे। इसके लिए वैकल्पिक मार्ग आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांए मवैया ओवरब्रिज निर्धारित किया गया है।

- एवररेडी तिराहा से बालाजी मंदिर की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग मिल एरिया तिराहे से बायें व दाहिने होकर जा सकेंगे।

- एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउंड चौराहा नहीं जा सकेंगे। इस रूट के वाहन चालक एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से दाहिने व बांये निकल सकेंगे।

रविवार: सुबह नौ बजे से रोडवेज व सिटी बसों के लिए बदलाव

-शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा,आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की ओर रोडवेज व सिटी बसों की आवाजाही बंद रहेगी। इन रूट की बसें शहीद पथ होकर निकलेंगी।
-बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की ओर आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग बाराबिरवा चौराहा, बंगला बाजार चौराहा से बांए जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहा से होते हुये सीपीएस तिराहा से खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया) तय किया गया है।

-चारबाग, आलमबाग बस अड्डा से बाराबिरवा चौराहा की तरफ आवाजाही बंद रहेगी। वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया), सीपीएस तिराहा से दाहिने फतेहअली तालाब चौराहा से आवाजाही कर सकेंगे।
-आलमबाग चौराहा से आरडीएसओ ओवरब्रिज से राजाजीपुरम की तरफ आवाजाही बंद रहेगी। वैकल्पिक मार्ग के तौर पर आलमबाग, टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बांये मवैया ओवरब्रिज निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:-लीड्स 2023 सर्वे में UP ने फिर मारी बाजी, लगातार दूसरे साल भी बना अचीवर प्रदेश, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने जारी रिपोर्ट