BCCI का बड़ा फैसला, सचिन तेंदुलकर के बाद MS Dhoni की जर्सी नंबर-7 को किया रिटायर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एमएस धोनी की नंबर 7 जर्सी को रिटायर करने के फैसले का स्वागत किया है और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की है। शुक्रवार को बीसीसीआई ने विश्व कप विजेता कप्तान के सम्मान में धोनी की प्रतिष्ठित नंबर 7 जर्सी को रिटायर कर दिया है। अब धोनी का जर्सी नंबर 7 किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर की पीठ पर नहीं नजर आएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन तेंदुलकर के बाद धोनी का जर्सी नंबर रिटायर कर दिया है। तेंदुलकर के संन्यास के कुछ समय बाद बीसीसीआई ने उनका जर्सी नंबर-10 रिटायर कर दिया गया था। भारतीय क्रिकेटर धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता था। धोनी ऐसे इकलौते कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं। उनके क्रिकेट में योगदान को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है।
बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेटरों को इसके बारे में सूचना दे दी है कि वह नंबर-7 जर्सी नंबर नहीं ले सकते हैं। आईसीसी के नियम के मुताबिक खिलाड़ी एक से 100 के बीच कोई भी जर्सी नंबर चुन सकते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों के लिए यह विकल्प सीमित हो गए हैं।
बीसीसीआई ने कहा, मौजूदा क्रिकेटरों के बीच 60 जर्सी नंबर दिए गए हैं। तो ऐसे में कोई खिलाड़ी साल भर भी क्रिकेट से दूर रहता है, तो हम उसका जर्सी नंबर किसी को नहीं देते हैं। ऐसे में जो खिलाड़ी डेब्यू करेगा, उसके पास 30 के आस-पास में जर्सी नंबर चुनने का अधिकार होगा। पूर्व क्रिकेटर धोनी ने 15 साल से अधिक लंबे करियर के दौरान क्रिकेट की दुनिया में एक लंबे समय तक अपना लौहा मनवाया और उन्हें कैप्टन कूल के नाम से भी जाना जाता है।
'भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान के सम्मान में ‘रिटायर’ की गई सात नंबर की जर्सी'
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय क्रिकेट में अपार योगदान के सम्मान में उनकी सात नंबर की जर्सी को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया है। भारत के इस दिग्गज कप्तान ने देश की तरफ से अपना आखिरी मैच 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने की घोषणा की और उसके बाद किसी भी अन्य खिलाड़ी ने सात नंबर की जर्सी नहीं पहनी। यहां तक की महान सचिन तेंदुलकर के 2013 में संन्यास लेने के बाद तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को छोड़कर उनकी 10 नंबर की जर्सी किसी खिलाड़ी ने नहीं पहनी थी।
ये भी पढ़ें : अहमद शहजाद ने Pakistan Super League से लिया संन्यास, फ्रेंचाइजी पर लगाए गंभीर आरोप