रामपुर : पहलवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
विधायक के भाई ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

रामपुर/स्वार, अमृत विचार। पोस्टमार्टम होने के बाद जैसे ही आरिफ पहलवान का शव घर पहुंचा तो घर में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने मृतक के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
नगर के मोहल्ला चक स्वार निवासी 45 वर्षीय पहलवान मोहम्मद आरिफ सोमवार को बाइक पर सवार होकर उत्तराखंड के गदरपुर गया था। सोमवार देर शाम बाइक से घर वापस आ रहा था। बाइक सवार जब थाना गदरपुर के गांव झगड़पुरी पर पहुंचा, तो घने कोहरे के चलते खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराने से गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आए ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके के लिए रवाना हो गए थे। पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार को जैसे ही शव घर पहुंचा तो परिजनों में रोबा पिटाई मच गई। विधायक शफीक अहमद अंसारी के भाई रफीक अहमद अंसारी ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने मृतक के शव को मगरीब की नमाज के बाद सुपुर्दे खाक कर दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत