रामपुर: ट्रैक्टर-ट्राली और पिकअप की टक्कर में चालक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

शाहबाद-सिरौली मार्ग पर सोमवार रात को हुआ हादसा, जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे

रामपुर/शाहबाद, अमृत विचार। शकरकंद लेकर जा रहे पिकअप को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस एंबुलेंस की सहायता से शव को सीएचसी ले आई। जहां से पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
    
जनपद बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कटिया निवासी सतपाल कश्यप का बेटा उमेश चंद्र (32) ककराला गांव से शकरकंद से लदी पिकअप लेकर रामपुर जाने के लिए निकला था। सोमवार को आधी रात रास्ते में शाहबाद-सिरौली मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से उसकी पिकअप की भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पिकअप चला रहे उमेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे उसके साथी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से शव को सीएचसी ले आई। जहां से पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: कमिश्नर के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवक से मांगे दो लाख

संबंधित समाचार