जौनपुर ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल की शान होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति : कृपाशंकर सिंह

जौनपुर ही नही बल्कि पूरे पूर्वांचल की शान होगी महाराणा प्रताप की मूर्ति : कृपाशंकर सिंह

जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थापित की जा महाराणा प्रताप की मूर्ति की भव्यता और पार्क के सुंदरीकरण का रविवार को जायजा लिया। राजपूत सेवा समिति द्वारा जौनपुर के कलीचाबाद तिराहे पर स्थापित की जा रही महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति का अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा 15 दिसम्बर के बाद कभी भी किया सकता है। 

इसी क्रम में रविवार को कृपाशंकर सिंह ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की यह भव्य मूर्ति जौनपुर ही नही अपितु पूरे पूर्वांचल की शान होगी।

भाजपा के प्रदेश पैनलिस्ट एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि चेतक घोड़े पर सवार महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति 13 फीट ऊंची और लगभग 9 फीट ऊंचे चबूतरे पर स्थापित हो गयी है। मूर्ति व पार्क के चारों तरफ सुंदरीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, जो दो या तीन दिवस में पूरी हो जाएगी। 

जौनपुर शहर के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर लगने वाली इस मूर्ति से न सिर्फ जौनपुर अपितु पूरे पूर्वांचल का गौरव बढ़ेगा। 

गौरतलब है कि इसके पूर्व भी कृपा शंकर सिंह, राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंशु,डॉ हरेन्द्र सिंह,नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य,जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक आकर निरीक्षण कर चुके है।

इस मौके पर राजपूत सेवा समिति के सदस्य रत्नाकर सिंह, रविन्द्र प्रताप सिंह, शशि मोहन सिंह क्षेम, पंडित रामदयाल दृवेदी, अजीत सिंह, देवी सिंह, शशि सिंह विरभानपुर, डॉ सिद्धार्थ सिंह, मुन्ना सिंह, राहुल सिंह क्षत्रिय, राजेश मौर्य, सहित भारी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: ट्रस्ट ने एक बार फिर जारी कीं राम मंदिर की कुछ और भव्य तस्वीरें, उत्तर भारत का यह होगा सबसे भव्य TEMPLE!

ताजा समाचार

KKR vs GT IPL- 2025 : शुभमन गिल की दमदार पारी से कोलकत्ता नाइट राइडर्स को मिली हार, 39 रनों से जीता मैच
सेवा व त्याग भारत की पहचान, लखनऊ में बोले दत्तात्रेय होसबाले, गोरक्ष-अवध प्रांत के कार्यकर्ताओं को सीएम ने किया सम्मानित, जताया आभार
Amethi Crime News : मुर्गी फार्म की रखवाली कर रहे चौकीदार की गला रेत कर हत्या, धड़ से अलग हुआ सिर
लखनऊ : कोलंबो में एशियन सोशलिस्ट कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे दीपक मिश्र
Bokaro encounter : एक करोड़ के इनामी शीर्ष माओवादी विवेक समेत 8 नक्सली ढ़ेर, हथियार बरामद
Kanpur: पीएम मोदी की जनसभा के लिये पार्षदों को दिया गया लक्ष्य; हर वार्ड से 500 लोगों को लाएं, स्वच्छता अभियान भी चलेगा