राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणामों पर कांग्रेस का मंथन, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई समीक्षा बैठक
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान विधानसभा चुनावों में पार्टी परिणामों की समीक्षा के लिए शनिवार को बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नयी दिल्ली के अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें सर्वश्री राहुल गांधी, अशोक गहलोत और सचिन पायलट सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बैठक के बाद राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पत्रकारों से कहा कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव परिणामों पर गहन चर्चा की। उन्होंने कहा,“ हम अपनी कमियों की पहचान करेंगे, उनमें सुधार करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ेंगे।”
कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उन्होंने कहा,“ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चुनाव में कड़ी मेहनत की थी। वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि अब हमें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर अपनी तैयारी शुरू करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें - पिछले 11 विधानसभा चुनावों में 3.30 लाख बुजुर्गों और दिव्यांगों ने घर में मतदान की सुविधा का उठाया लाभ