मुरादाबाद : वोट के लिए नहीं नए भारत के निर्माण को सरकार कर रही कार्य-जितिन प्रसाद

मंत्री बोले- पूर्व की सरकारों में चंद लोगों को मिलता था योजनाओं का लाभ, अब सरकार खुद पात्रों के द्वार

मुरादाबाद : वोट के लिए नहीं नए भारत के निर्माण को सरकार कर रही कार्य-जितिन प्रसाद

2047 तक भारत को विकसित देशों की श्रेणी में पहुंचाने की है प्रधानमंत्री की सोच, सभी करें विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहयोग

मुरादाबाद,अमृत विचार।  लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा यह प्रधानमंत्री की सोच का नतीजा है कि आज भारत बदल रहा है। सरकार वोट के लिए बल्कि नए भारत के निर्माण के लिए कार्य कर रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण है, इसमें हर व्यक्ति को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।

लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी शुक्रवार को पंचायत भवन सभागार में जनपद स्तरीय तिलहन मेला प्रदर्शनी एवं मिलेट्स कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 साल में जो काम किए हैं उसे जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री वोटों के लिए योजनाओं की घोषणा नहीं कर रहे, बल्कि एक नया भारत बनाने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में भारत को खड़ा करने के लिए काम कर रहे हैं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में योजनाएं बनती थी, लेकिन उनका लाभ चंद लोगों को ही मिल पाता था, आज ऐसा नहीं है। हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके पहले उन्होंने कार्यशाला का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिले में चार विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और स्मार्टफोन का भी वितरण किया।

कार्यशाला में लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जुड़ी एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली टीम पात्र लोगों को उनका हक दिलाने का काम कर रही है। पहले की सरकार में बिजली के खंभे वहां लगते थे, जहां पहले से ही खंभे लगे होते थे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना, बीमा फसल योजना समेत कई योजनाएं सरकार चला रही है। जिले में जो प्रचार वाहन हैं, यह प्रधानमंत्री की गारंटी के वाहन है।

शहर से लेकर गांव तक लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सभी लोग प्रण लें कि भारत को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 250 की आबादी वाले गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा जा रहा है। गांवों में स्वच्छ पेयजल की सुविधा दी जा रही है। सभी लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता के लिए काम करें। कार्यक्रम में लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी दी गई।

किसान नरेश को ट्रैक्टर की चाभी सौंपी गई। छात्रों को स्मार्ट फोन दिए गए। प्रदर्शनी में लगे स्टालों का भी प्रभारी मंत्री ने निरीक्षण किया। इस मौके पर शहर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, सत्यपाल सिंह सैनी, गोपाल अंजान, पूर्व विधायक राजेश कुमार उर्फ चुन्नू, जिला अध्यक्ष आकाश पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, भाजपा जिला प्रभारी राजेश यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मनीष सिंह, डॉ. विशेष गुप्ता, एसएसपी हेमराज सिंह मीना, मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: अभिलेखों में खामियां देख एसएसपी ने लगाई फटकार