मुरादाबाद: अभिलेखों में खामियां देख एसएसपी ने लगाई फटकार

एसएसपी ने गलशहीद थाने का किया निरीक्षण, पुलिसकर्मियों में रही खलबली

मुरादाबाद: अभिलेखों में खामियां देख एसएसपी ने लगाई फटकार

मुरादाबाद, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने गुरुवार को गलशहीद थाने का औचक निरीक्षक किया। अभिलेखों में कमियां देख संबंधित पुलिसकर्मी को फटकार लगाई और सुधार के निर्देश दिए। औचक निरीक्षण से पुलिसकर्मियों में खलबली मची रही।

एसएसपी ने सबसे पहले महिला हेल्प डेस्क, मैस, मालखाना, बैरक का निरीक्षण किया। मालखाने के रजिस्टर के साथ ही कई अभिलेख अधूरे मिले। जिस पर एसएसपी ने संबंधित पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी को भी चेतावनी दी।

 सीसीटीवी कंट्रोल एंड कमांड रूम के निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी मुख्य मार्गों के साथ कुछ मोहल्लों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूरा हो चुका है। कुछ स्थानों पर काम बाकी है उसे जल्द पूरा करा लिया जाएगा। एसएसपी ने थाना परिसर में रिकार्ड रूम के साथ अन्य स्थानों पर बेहतर साफ-सफाई के निर्देश देने के साथ ही लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की कटीं दोनों टांगे, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार