हिमाचल पुलिस के इतिहास में पहली बार ‘बिगुल’ बजाएंगी तीन लेडी कांस्टेबल

हिमाचल पुलिस के इतिहास में पहली बार ‘बिगुल’ बजाएंगी तीन लेडी कांस्टेबल

शिमला। वैसे तो बेटियां आसमान तक नाप रही हैं। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां बेटियों ने काबलियत का डंका नहीं बजाया हो। बावजूद इसके कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां बेटियां अब शुरूआत कर रही हैं। हो सकता है, अन्य राज्यों की पुलिस में महिला बिगुलर हों, लेकिन हिमाचल प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार तीन महिला बिगुलर शामिल होने जा रही हैं।

महिला आरक्षियों को पीटीसी डरोह में प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। प्रशिक्षित होने के बाद गार्ड ऑफ ऑनर या फिर अन्य समारोहों में लेडी कांस्टेबल बिगुल बजाती नजर आएंगी। पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी की शिवानी, श्वेता व निशु बिगुलर कोर्स कर रही हैं। रोचक बात ये है कि तीन महिला आरक्षियों से प्रभावित होकर अन्य भी दिलचस्पी दिखा रही हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि लैंगिक समानता व समावेशिता के प्रति पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता में ये कदम एक मील का पत्थर साबित होगा।

हिमाचल पुलिस के बिगुलर की भूमिका में पुरुषों का ही आधिपत्य रहा है। चूंकि बिगुल को बजाने के लिए फेफड़ों की शक्ति, गहरी सांस, शारीरिक व मानसिक नियंत्रण की आवश्यकता होती है, यही कारण रहा होगा कि पुरुषों को ही अधिमान मिलता रहा। सेना में भी बिगुल के इस्तेमाल के कई मायने हैं। बिगुल बजाने वाले पुलिस के साथ-साथ सेना में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

परेड व अन्य कार्यक्रमों में बिगुल ही संकेतक के तौर पर माना जाता है। मधुर धुन एक जुड़ाव पैदा करती है। आपको बता दें सूर्याेदय व सूर्यास्त के वक्त राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में बिगुल अनिवार्य रहता है। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक्स पर तस्वीरें साझा की हैं।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस बल में महिला बिगुलर्स को शामिल करना न केवल विविधता, बल्कि लैंगिक रूढ़िवादिता को तोड़ने का भी प्रयास है। पुलिस महानिदेशक ने महत्वपूर्ण पहल के लिए पुलिस व प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के प्रधानाचार्य डीआईजी विमल गुप्ता को बधाई दी है।

ये भी पढ़ें - गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले गैंगस्टर ने गुरुग्राम के व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी

ताजा समाचार

इटावा में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल बोले- सफारी का किया जाए विस्तार, अन्य प्रजातियों को भी शामिल करने की दी सलाह...
Los Angeles में आग का तांडव, सनी लियोनी, नोरा फतेही समेत कई हस्तियों के घर तबाह, देखें दर्दनाक तस्वीरें
लखनऊ: विद्युत विभाग का अनूठा प्रयास, सेंसर वाला हेलमेट कर्मचारियों की करेगा करंट से रक्षा
Bihar Sports University: बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को यूजीसी ने मान्यता दी, शुरू होंगे ये पाठ्यक्रम
डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री
बदायूं: सड़क पार कर रहे दंपती को पार्सल ले जा रहे ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत