लखनऊ: सरकारी स्कूलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा से होगी प्रतियोगिताएं, बीईओ को देनी होगी बीएसए को प्रमाण सहित जानकारी

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के सरकारी विद्यालयों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन नियमित होगा। प्रत्येक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के ईमेल एड्रेस पर फोटो सहित देनी होगी।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को आज आदेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि रोजाना विद्यालय दोपहर 3:00 तक खुला रहे हैं ऐसे में कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी 4:00 बजे तक हर हाल में कार्यालय को भेज देनी होगी।
उन्होंने बताया रोजाना कार्यक्रम की एक छोटी वीडियो और दो फोटो प्रमाण के रूप में देने होंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा शासन के निर्देश पर स्कूलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम में कार्यक्रमों के आयोजन का आदेश जारी किया गया है उसी के अनुपालन में यह कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को बदलते भारत की तस्वीर से रूबरू कराया जाएगा। इसके अलावा बच्चों को संक्षिप्त इतिहास का भी परिचय दिया जाएगा। प्रतियोगिता के आयोजन में प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी अहम होगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अवध चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने ट्रैफिक पुलिस को मारी टक्कर, घटना का CCTV हुआ वायरल