Agra road accident : सड़क हादसे में पांच की मौत, CM योगी ने जताया शोक

लखनऊ /आगरा,अमृत विचार। आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार को ट्रक की टक्कर से आटो रिक्शा सवार पांच लोगों की मौत हो गयी। ऑटो रिक्शा सवारियां लेकर भगवान टॉकीज की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर ट्रक ने पीछे से ऑटो को टक्कर मार दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया एक्स के जरिये उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही अधिकारियों को पीड़ितों की मदद करने के लिए भी निर्देशित किया है।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद आगरा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) December 2, 2023
महाराज जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को…
बता दें कि सिकंदरा हाईवे स्थित गुरुद्वारा गुरु का ताल कट पर भगवान टाकीज चौराहे की ओर से आने वाला यातायात रुका हुआ था। सिकंदरा रेलवे ओवर ब्रिज और गुरुद्वारा से आने वाले वाहन हाईवे क्रास कर रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे की ओर से आते तेज रफ्तार राजस्थान नंबर के ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो आगे खड़े ट्रक में फंस गया। सवारियों को चीखने का भी मौका नहीं मिल सका। वह दोनों ट्रकों के बीच बुरी तरह से फंस गईं। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया। दुर्घटना में मरने वालों की संख्या पांच बताई गई है।
ये भी पढ़ें -सदन में भी जनता की बात नहीं सुनना चाहती है योगी सरकार : अजय राय