शाहजहांपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की बनेगी क्रिटिकल यूनिट

शाहजहांपुर: राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की बनेगी क्रिटिकल यूनिट

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कालेज में मरीजों को बेहतर इलाज की और सुविधा मिलेगी। पचास बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगी, जगह का चयन हो गया। अब मरीजों को यहीं सर्जरी आदि की सुविधा मिलेगी। मरीजों को दिल्ली, लखनऊ आदि नहीं जाना पड़ेगा। यूनिट के बन जाने से मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

बता दें कि राजकीय मेडिकल कॉलेज 330 बेड का अस्पताल है। गंभीर मरीजों को लखनऊ, दिल्ली आदि के लिए रेफर कर दिया जाता है, जिससे मरीज और तीमारदारों को परेशानी होती है। गंभीर मरीजों का अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि राजकीय मेडिकल कॉलेज में 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट बनाया जाएगा। 

पिछले दिनों लखनऊ की टीम ने आकर राजकीय मेडिकल कॉलेज में जगह का चयन किया था। मेडिकल कॉलेज में भी स्वास्थ्य विभाग के ड्रग वेयरहाउस की जगह चयनित की गई थी। वेयरहाउस करीब दो हजार स्क्वायर मीटर में बनना है। जिला प्रशासन की तरफ से टीम ने भी भ्रमण किया था। केयर यूनिट का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृत मिलने पर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। यूनिट की स्थापना होने पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ायी जाएगी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट खुल जाने मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

अति गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ
क्रिटिकल केयर यूनिट में अति गंभीर मरीजों का उपचार किया जाएगा। गर्भवती महिला के गंभीर होने की स्थिति में डिलीवरी टेबल, बेड, मेडिसन, सर्जरी, वेंटीलेटर बेड, डायलिसिस बेड आदि की व्यवस्था रहेसी। हालांकि अभी स्टाफ को लेकर शासन स्तर से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हो सका है।

मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट की शीघ्र बनेगी। शासन से स्वीकृत मिलने के बाद कार्य शुरु करा दिया जाएगा। केयर यूनिट बन जाने से गंभीर मरीजों का यही पर इलाज होगा। मरीज को लखनऊ-दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।-डॉ. राजेश कुमार, प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: सांड के हमले से महिला और सेवानिवृत्त रेल कर्मी की मौत